
[ad_1]
टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री शुरू करेगा। शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ कार्यालय में और ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जाएंगे। पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें।
पेरिस में PM मोदी का जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 4 बजे पेरिस पहुंचे। जहां ओरली हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पेरिस में एक होटल के बाहर उनके स्वागत के लिए एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
मैं तो योग करा रहा था; महिला पहलवानों के छाती और पेट छूने के आरोपों पर क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने मई में सरकार की ओर से बनाई समिति के समक्ष पेश होकर आरोपों को गलत बताया था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
आलोक के पास हैं मेरी प्राइवेट लाइफ की तस्वीरें, ज्योति मौर्य ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कर देगा वायरल
बरेली की एसडीएम अधिकारी ज्योति मौर्य मामला काफी तूल पकड़ चुका है। उनसे अफेयर चलाने वाले मनीष दुबे को सस्पेंड करने का आदेश दिया जा चुका है। वहीं, आलोक ने ज्योति और मनीष से खुद की जान को खतरा बताया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
सात तोला सोना, पांच मोबाइल, चार बच्चे और… पाकिस्तान से क्या-क्या लेकर आई सीमा हैदर?
पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में हैं। देश-विदेश में सीमा के चर्चे हो रहे हैं। हर कोई उनकी लव स्टोरी में दिलचस्पी दिखा रहा है। आलम यह है कि ग्रेटर नोएडा में सीमा से बातचीत करने हर रोज दर्जनों पत्रकार पहुंच रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
भारतीय बल्लेबाजों ने फिर किया निराश, बांग्लादेश ने जीता मैच, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
कप्तान हरमनप्रीत कौर (40) और जेमिमा रोड्रिग्स (28) की शानदार पारियों के बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के मौके से चूक गया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
[ad_2]
Source link