Monday, April 21, 2025
Google search engine
HomeNationalपेरेंट्स हो जाएं होशियार! नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी में चल रहा ड्रग्‍स...

पेरेंट्स हो जाएं होशियार! नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी में चल रहा ड्रग्‍स रैकेट


नोएडा. सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी व नोएडा स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र, छात्राओं और आसपास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है. आरोपितों की पहचान बागपत के अक्षय कुमार, मैनपुरी के राजन सिंह, बुरहमपुर मध्य प्रदेश के दर्शन, मुजफ्फरपुर बिहार के आदित्य कुमार, बदायूं के सतेन्द्र श्रीवास्तव, फिरोजपुर सिटी पंजाब के सागर बजाज, मेरठ के अनित सोम, कौशांबी के अपूर्व सक्सेना, झुंझनु राजस्थान के नरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है.

नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले नौ शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में देशी व विदेशी मादक पदार्थ पदार्थ बरामद किया है, जिसकी अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20-25 लाख रूपये बताई जा रही है. इसके अलावा 10 मोबाइल, 3200 रूपये, दो इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे और नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई में प्रयोग की जाने वाली कार बरामद की गई है. आरोपियों को मयूर गोलचक्कर के सामने सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से अवैध शिलोंग व देशी उदयपुर गांजा 15 किलो 140 ग्राम, 30 ग्राम कोकीन, लगभग 20 ग्राम एमडीएमए (पिल्स), 150 ग्राम चरस, 65 ग्राम विदेशी गांजा आदि मादक पदार्थों को बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें:- एप्‍पल कंपनी में जॉब कैसे पाएं? कौन सी क्‍वालिटी है सबसे जरूरी? CEO टिम कुक ने बताया

कैसे देते थे वारदात को अंजाम?
आरोपित नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी व नोएडा में स्थित अन्य स्कूल, कालेज व आसपास रहने वाले लोगों को नशीले पदार्थों की सप्लाई करते है. गैंग का सरगना अक्षय कुमार जिसकी पत्नी थाईलैंड में रहकर नौकरी करती है. थाईलैंड से समुद्री गंजा की सप्लाई करता है. दूसरा आरोपी नरेन्द्र राजस्थान से देसी गांजे की सप्लाई लाकर एमिटी यूनिवर्सिटी व एशियन लॉ कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को करता था. छात्रों को जाल में फंसाकर गैंग के रूप में तैयार कर कालेज, पीजी में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सप्लाई किया जाता था. इस गैंग में मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी के छात्र दर्शन, आदित्य व सतेन्द्र श्रीवास्तव के माध्यम से मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही थी. मादक पदार्थों की डिलीवरी के लिए निजी राइडर तैयार किए जाते है, जो डिमांड पर डिलीवरी करते है.

नाइजीरियन से लेते थे कोकीन
मुख्य रूप से आरोपित सागर, अनित सोम व अपूर्व सक्सेना है. गिरफ्तार आरोपित राजन दिल्ली से नोएडा ओला कैब चलाता है. जिसके माध्यम से दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियन मूल के नागरिकों से कोकीन प्राप्त कर एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों को सप्लाई देता है. यह गैंग शिलोंग गांजा, देसी उदयपुर गांजा व अन्य मादक पदार्थ जैसे चरस, कोकीन, एमडीएमए आदि मादक पदार्थों की स्पलाई करते हैं. पकड़े गए आरोपियों में से सागर एमिटी यूनिवर्सिटी में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है. आदित्य एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए, एलएलबी चतुर्थ वर्ष का छात्र है. दर्शन एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र है. अपूर्व सक्सेना एमिटी में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है. यह सभी छात्र एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ अन्य शैक्षिक संस्थानों में छात्र छात्राओं को मादक पदार्थ सप्लाई करते है. जिसके लिए ये लोग स्नैपचैट, टेलीग्राम, वाट्सएप के माध्यम से अलग अलग लोगों को अलग अलग नशीला पदार्थ उपलब्ध कराते है.

छोटे-छोटे पार्सल में करते थे सप्‍लाई
पकड़े गए आरोपिययों के पास से छोटे-छोटे पार्सल के रूप में कुल 62 पार्सल बरामद हुए है. जिनमें ये विदेशी गांजा व भारतीय गांजा शिलोंग का रखते है. राइडर को देकर डिलीवरी कराते है. जिससे लगे की अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि का पार्सल हो. एक पार्सल के पैकेट को आरोपित 7-8 हजार रूपये में बेचते है. ओजी एक विदेशी गांजा है. जिसकी मादकता भारतीय गांजे से काफी अधिक होती है. जिस कारण ये काफी डिमांड में रहता है. ओजी गांजा की सप्लाई अभियुक्त अक्षय कुमार ताईवान से करता है. आरोपित अक्षय कुमार की पत्नी ताईवान में नौकरी करती है. अक्षय कुमार ताईवान जाकर ओजी लेकर आता है. ओजी को प्रति ग्राम 10 हजार रूपये में बेचता है. आरोपित राजन सिंह दिल्ली के तुगलकाबाद से नाईजीरियन मूल के नागरिक से एमडीएमए और कोकीन की सप्लाई लेता है. नाईजीरियन मूल के नागरिक के संबंध में पुलिस टीम द्वारा व्यापक स्तर पर सुरागरसी पतारसी की जा रही है. जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपित अपूर्व द्वारा चरस की सप्लाई की जाती है. यह गिरोह नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी, एशियन ला कॉलेज व अन्य शैक्षिक संस्थानों, पीजी, होस्टल आदि जगहों पर नवयुवक, नवयुवतियों को मादक पदार्थों की सप्लाई करते है. आरोपितों से पूछताछ से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्य व्यक्तियों शुभम जैन उर्फ योगेन्द्र, युवराज, उपेन्द्र जो गाजियाबाद के नाम प्रकाश में आए है. जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.

Tags: Crime News, Education news, Noida news, Noida Police



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments