हाइलाइट्स
डायबिटीज होने पर पेशाब का रंग हल्का भूरा यानी क्लॉउडी हो जाता है.
जब इंसुलिन की कमी हो जाती है तो शुगर खून में हर तरफ बढ़ने लगता है
Urine colour change sign of diabetes: डायबिटीज बेहद खतरनाक बीमारी है. पूरी दुनिया इससे परेशान है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक विश्व में 42.2 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. इसके साथ ही करीब 15 लाख लोगों की मौत हर साल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डायबिटीज के कारण होती है. डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. क्योंकि पैंन्क्रियाज में बनने वाला इंसुलिन नहीं बनता या बनने पर असरदार नहीं होता. इंसुलिन ही ब्लड शुगर को अवशोषित करता है. जब इंसुलिन की कमी हो जाती है तो शुगर खून में हर तरफ बढ़ने लगता है और इसका असर पेशाब पर भी होता है.
डायबिटीज होने का पहला संकेत संभवतः पेशाब के रंग में देखने को मिलता है. हालांकि पेशाब के रंग से कई अन्य बीमारियों के संकेत भी मिलते हैं लेकिन अगर कुछ अन्य संकेत भी है तो निश्चित रूप से यह डायबिटीज के संकेत है. इस हालात में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
डायबिटीज होने पर पेशाब का रंग क्यों हो जाता है क्लॉउडी
हेल्थलाइन की खबर की मुताबिक डायबिटीज होने पर पेशाब का रंग हल्का भूरा यानी क्लॉउडी हो जाता है. डायबिटीज क्रोनिक डिजीज है. इसमें खून में ग्लूकोज बहुत ज्यादा हो जाता है और यह पूरे शरीर में फैलने लगता है क्योंकि ग्लूकोज को अवशोषित करने वाला इंसुलिन हार्मोन नहीं बनता या काम नहीं करता. एक तरह से शुगर की मात्रा खून में बढ़ जाती है. यह शुगर अंततः पेशाब के रास्ते निकलता है. किडनी खून को छानकर पेशाब के रास्ते अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ को बाहर निकाल देती है. लेकिन ज्यादा हो चुके शुगर को छानने में असमर्थ हो जाता है. इसका मतलब है कि पेशाब में चीनी की मात्रा भी शामिल हो जाती है. यही कारण है कि पेशाब का रंग क्लॉउडी हो जाता है.
डायबिटीज के अन्य लक्षण
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक पेशाब में चीनी की मात्रा ज्यादा होने पर यह ग्लूकोज की तरह महकने लगता है. यानी इसका स्मेल फलों की तरह होने लगता है और मीठा भी महकने लगता है. कुछ लोगों में इसी संकेत के आधार पर समझा जा सकता है कि उसे डायबिटीज है. इसलिए यदि आपके पेशाब का रंग क्लॉउडी हो और उसकी महक फ्रूट जैसी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इसके साथ ही डायबिटीज होने पर थकान होने लगती है. ज्यादा भूख लगती है. पेशाब भी बार-बार आता है. कोई संक्रमण हो जाए तो जल्दी ठीक नहीं होता. प्यास भी ज्यादा लगती है. हाथ और पैरों में झुनझुनी भी होने लगती है. इसलिए यदि पेशाब के रंग के साथ अगर ये लक्षण भी हैं तब तो निश्चित रूप से आपको डायबिटीज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diabetes, Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 06:00 IST