Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeHealthपेशाब का रंग भी देता है डायबिटीज के संकेत, ये 3 लक्षण...

पेशाब का रंग भी देता है डायबिटीज के संकेत, ये 3 लक्षण हो तो समझें गंभीर है बीमारी, तुरंत करें इलाज


हाइलाइट्स

डायबिटीज होने का पहला संकेत संभवतः पेशाब के रंग में देखने को मिलता है.
डायबिटीज की बीमारी में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है.

Symptoms of Blood Sugar in Urine Colour: खराब लाइस्टाइल के कारण डायबिटीज की बीमारी होती है. डायबिटीज की बीमारी कई बीमारियों की जड़ है. इस बीमारी में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है. यह बेहद खतरनाक बीमारी है. पूरी दुनिया इससे परेशान है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक विश्व में 42.2 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. जब पैंन्क्रियाज में बनने वाला इंसुलिन कम बनता है या नहीं बनता तब ग्लूकोज खून में अवशोषित नहीं हो पाता है और यह खून की नसों में दौड़ता रहता है. इंसुलिन ही ब्लड शुगर को अवशोषित करता है. जब इंसुलिन की कमी हो जाती है तो शुगर खून में हर तरफ बढ़ने लगता है और इसका असर पेशाब पर भी होता है.

डायबिटीज होने का पहला संकेत संभवतः पेशाब के रंग में देखने को मिलता है. हालांकि पेशाब के रंग से कई अन्य बीमारियों के संकेत भी मिलते हैं लेकिन अगर कुछ अन्य संकेत भी है तो निश्चित रूप से यह डायबिटीज के संकेत है. इस हालात में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

डायबिटीज के लक्षण

1. पेशाब का रंग मटमैला होना- हेल्थलाइन की खबर की मुताबिक डायबिटीज होने पर पेशाब का रंग हल्का भूरा यानी क्लॉउडी हो जाता है. डायबिटीज होने पर खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है जो पूरे शरीर में फैलने लगता है. यही शुगर अंततः पेशाब के रास्ते निकलने लगता है. हालांकि किडनी खून से शुगर सहित अन्य चीजों को छानकर पेशाब के रास्ते अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ को बाहर निकाल देती है. लेकिन खून में ज्यादा शुगर होने के कारण यह छानने में असमर्थ हो जाती है. इसका मतलब है कि पेशाब में चीनी की मात्रा भी शामिल हो जाती है. यही कारण है कि पेशाब का रंग क्लॉउडी हो जाता है.

2. पेशाब की गंध में परिवर्तन-पेशाब में चीनी की मात्रा ज्यादा होने पर यह ग्लूकोज की तरह महकने लगता है. यानी इसका स्मेल फलों की तरह होने लगता है और मीठा भी महकने लगता है. कुछ लोगों में इसी संकेत के आधार पर समझा जा सकता है कि उसे डायबिटीज है. पेशाब में चीनी आने से उसकी महक फ्रूट जैसी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

3. भूख ज्यादा लगना– डायबिटीज के मरीजों को तुरंत-तुरंत भूख लगती है. इसके साथ थकान भी बहुत होती है. अगर ज्यादा भूख लगती है, बार-बार प्यास लगती है और बार-बार पेशाब आता है तो इस बात के चांसेज ज्यादा है कि उसे डायबिटीज हो. डायबिटीज में हाथ- पैरों में झुनझुनी भी होने लगती है. इसलिए यदि पेशाब के रंग के साथ अगर ये लक्षण भी हैं तब तो निश्चित रूप से आपको डायबिटीज है.

इसे भी पढ़ें-रोटी में घी लगाकर खाना चाहिए या नहीं? डॉक्टर से जानें इसके फायदे और नुकसान

इसे भी पढ़ें-इस चमत्कारिक दाल से पाइल्स का हो जाएगा अंत, एक सप्ताह में दर्द से मिलेगी राहत, इस तरह करना होगा इस्तेमाल

Tags: Diabetes, Health, Health tips, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments