अरविंद शर्मा/ भिण्ड:अगर आप पथरी के दर्द से परेशान है और बार बार दर्द की दवा लेने पर आराम नही मिल रहा ह, तो आज हम इस खबर में एक ऐसी दवा बताने जा रहे है जिसके सेवन से पथरी से न कि राहत मिलेगी बल्कि गलाकर बाहर कर देगी.हम बात कर रहे है पत्थरचट्टा पौधे की. इस पौधे के पत्ते खाने से शरीर में कई रोगों से लोगों को मुक्ति मिल सकती है. भिण्ड में कई लोग अब पत्थरचट्टे का पौधा घरों में भी लगा रहे है.
दरसल पत्थरचट्टा पौधा आमतौर पर बीहड़ या जंगलों मिल जाता है. यह एक आयुर्वेदिक औषधियों में आता है. इसके इस्तेमाल से आपको किडनी स्टोन से न कि राहत देगा बल्कि गलाकर बहार कर देगा. आयुवेर्दिक डॉक्टर अनिल भारद्वाज ने बताया कि पत्थरचट्टा में एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो कि शरीर में कई प्रकार के दर्द को कम करता है.इसके अलावा अगर इसको हम हर रोज चार पत्ती का गुनगुने पानी के साथ सेवन करते है तो इससे शरीर के अंदर पथरी निकल जाती है.अगर किसी को मूत्र कम आ रहा है और पथरी बन रही है, तो यह पौधा उसको खत्म करता है. इसके अलावा हार्ट में कार्य करता है. खून को सही रखने में कार्य भी करता है.
पहाड़ों को चीरकर उगता है :
इस पौधे का नाम पत्थरचट्टा है जानकारों की माने तो यह पौधा पहाड़ों में उगता है. यह ऐसे पौधा है जो पहाड़ों की चट्टानों को तोड़कर बाहर आता है.ज्यादातर हिमालय के पहाड़ों पर उगता है, जो सात से दस हजार फीट की ऊंचाई पर होता है.भिण्ड जिले में लोग दवा के लिए अपने घरों में लगाने लगे है।
इस तरह से कर सकते है सेवन
इस पत्थरचट्टा का एक पत्ता दो गिलास पानी में डालकर उबाला जाता है. जब पानी आधा गिलास हो जाता है, उसको छानकर पी सकते है. जहां तक होता है पत्थरचट्टा पौधे के पत्ते का सेवन करने से पथरी पूरी तरह से खत्म हो जाती है.
.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 12:35 IST