[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
पत्नी की ओर से दाखिल वाद में भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह सोमवार को परिवार न्यायालय में पेश नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने 1500 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही अगली सुनवाई को 13 मार्च की तिथि तय की है। छह मार्च 2018 को पवन ने शहर के मिड्ढ़ी निवासी रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति के साथ शादी की थी। विवाह के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के रिस्तों में दरार आ गई। इसके बाद ज्योति ने 22 अप्रैल 2022 को परिवार न्यायालय में भरण-पोषण की अर्जी दाखिल कर दिया।
ज्योति ने कोर्ट को बताया है कि ससुराल में उनका उत्पीड़न करने के साथ ही गर्भपात कराया गया। उन्होंने 17 अक्तूबर 2019 से अब तक दैनिक खर्च व दवा-इलाज के लिये एक भी पैसा नहीं देने का आरोप पवन सिंह पर लगाते हुए व्यक्तिगत व घर खर्च के लिये पांच लाख रुपये प्रति माह देने की मांग की है।
कोर्ट की ओर से कई बार नोटिस जारी होने के बाद पवन पांच नवम्बर 2022 को कोर्ट में पेश हुए थे। उनकी ओर से अधिवक्ता ने इस प्रकरण में काउंटर दाखिल करने के लिये समय मांगा था। इसके बाद इसकी अगली सुनवाई के लिये 20 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गयी, लेकिन फिल्म अभिनेता नहीं पहुंचे। इसके बाद न्यायालय ने 20 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था। ज्योति के अधिवक्ता पीयूष सिंह ने बताया कि प्रतिवादी पवन ने अधिवक्ता को बदला है। नये वकील ने पत्रावली निरीक्षण के लिए मौके का दरख्वास्त दिया है। अधिवक्ता के अनुसार जवाबदेही दाखिल नहीं करने के कारण कोर्ट ने 1500 रुपये का जुर्माना लगाया है।
[ad_2]
Source link