Sign of High Cholesterol in Legs: अगर आप सोचते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत सिर्फ छाती में दर्द से ही समझा जा सकता है तो आप गलत है. दरअसल, हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हाथ और पैरों में हो रहे बदलाव से भी समझा जा सकता है. मायो क्लिनिक के मुताबिक कई बार जब कोलेस्ट्रॉल या फैटी पदार्थ या चिपचिपा अन्य पदार्थ धमनियों में जमा होने लगता है तो यह पैरों की धमनियां और आर्टरीज में भी पहुंच सकता है. इस अवस्था को आर्टरियोस्केलरोसिस कहते हैं और इस बीमारी को पेरिफेरल आर्टरी डिजीज कहते हैं. इसलिए यदि आपके पैरों में नीचे बताए जा रहे लक्षण दिखें तो तुरंत चौकन्ना हो जाएं.
Source link