ऐप पर पढ़ें
सोशल मीडिया पर ब्लू वेरिफिकेशन टिक होना अब तक किसी यूजर के पब्लिक फिगर और सेलिब्रिटी होने की गारंटी माना जाता था और हर किसी को ब्लू टिक नहीं मिलता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के साथ पैसों के बदले ब्लू टिक देने की शुरुआत की और अब मेटा भी उसके कदमों पर चल पड़ी है। मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म्स Facebook और Instagram पर अब पैसों के बदले ब्लू टिक खरीदा जा सकता है और इसके लिए नया Meta Verified प्रोग्राम लॉन्च किया गया है।
साफ है कि अब बिना किसी शर्त के पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के अकाउंट पर ब्लू टिक दिखने लगेगा। पहले केवल उन्हीं अकाउंट्स को वेरिफिकेशन टिक दिया जाता था, जो फेसबुक की नजर में पब्लिक फिगर होते थे जिससे उनके नकली और असली अकाउंट्स में फर्क किया जा सके। कंपनी ने हमेशा से कहा है कि ब्लू टिक का मतलब किसी अकाउंट का खास होना नहीं है बल्कि यह केवल उसके असली होने की पुष्टि करता है। हालांकि, यूजर्स के लिए ब्लू टिक के हमेशा से ही अलग मायने रहे हैं और अब कोई भी इसे खरीद पाएगा।
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप एक जगह से होंगे कंट्रोल, नया फीचर लाई मेटा
क्या है मेटा का नया वेरिफाइड प्रोग्राम?
नए मेटा वेरिफाइड प्रोग्राम के साथ यूजर्स और क्रिएटर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीदने और उनकी पहचान बनाने का मौका दिया जा रहा है और यह एक सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा है। यानी कि यूजर्स को हर महीने ब्लू टिक के लिए भुगतान करना होगा सब्सक्रिप्शन लेने की प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है और इसके लिए पेमेंट करने वालों को ब्लू टिक के अलावा कुछ अतिरिक्त फायदे भी दिए जाएंगे। दावा है कि उन्हें एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ डायरेक्ट अकाउंट सपोर्ट और प्रो-एक्टिव अकाउंट प्रोटेक्शन मिलेगा।
ब्लू टिक खरीदने के लिए स्टेप्स फॉलो करें
अगर आप ब्लू टिक खरीदना चाहते हैं तो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपका अकाउंट कंप्लीट होना चाहिए। यानी कि आपके अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो, बायो और नाम जैसी जानकारी कंप्लीट होनी चाहिए। साथ ही आपका अकाउंट ऐक्टिव होना जरूरी है। मेटा बिजनेसेज और 18 साल से कम उम्र वाले यूजर्स को ब्लू टिक खरीदने का विकल्प नहीं दे रही है। प्रोफाइल कंप्लीट है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. सबसे पहले गूगल पर Meta verified सर्च करें या फिर सीधे https://about.meta.com/technologies/meta-verified लिंक पर जाएं।
2. यहां आपको नीले रंग के इंस्टाग्राम और फेसबुक बटन्स दिखेंगे, जिनपर क्लिक करते हुए अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
3. इसके बाद वह प्रोफाइल चुनना होगा, जिसपर ब्लू टिक चाहिए। आप चाहें तो फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल दोनों या फिर केवल फेसबुक प्रोफाइल का चुनाव कर सकते हैं।
4. अगले स्टेप में आपको बैंकिंग या कार्ड डीटेल्स के साथ पेमेंट सेटअप करना होगा, जिससे हर महीने तय रकम आपके अकाउंट से काटी जा सके।
5. इसके बाद आपको सरकार की ओर से अप्रूव की गई ID देनी होगी और पहचान के लिए सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करना होगा।
6. मेटा की ओर से अप्रूवल मिलने के बाद आपके अकाउंट पर ब्लू टिक दिखने लगेगा और सब्सक्रिप्शन के अन्य फायदे भी मिलेंगे।
पैसा नहीं दिया तो गायब हो जाएगा ब्लू टिक, Twitter ने इन यूजर्स को दिया बड़ा झटका
भारत में इतनी रखी गई है ब्लू टिक की कीमत
ब्लू टिक खरीदने की प्रक्रिया बेहद आसान बना दी गई हो लेकिन भारत में इनके लिए अच्छी-खासी जेब ढीली करनी होगी। भारत में मेटा वेरिफाइड की कीमत मोबाइल डिवाइसेज से सब्सक्रिप्शन लेने पर 1,450 रुपये प्रतिमाह रखी गई है। वहीं, अगर आप वेब ब्राउजर से मेटा वेरिफाइड का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको हर महीने 1,099 रुपये का भुगतान करना होगा। यह भुगतान करने के बाद आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐप्स के अलावा फेसबुक वेबसाइट पर भी ब्लू टिक मिल जाएगा। हालांकि, भारत में अभी यूजर्स को Waitlist का हिस्सा बनना होगा और भुगतान करते ही तुरंत ब्लू टिक नहीं दिया जा रहा है।