Home National पैसे लेकर सवाल पूछने का मामला: महुआ मोइत्रा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

पैसे लेकर सवाल पूछने का मामला: महुआ मोइत्रा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

0
पैसे लेकर सवाल पूछने का मामला: महुआ मोइत्रा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

[ad_1]

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगा, जिसमें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, एक वकील और कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म और मीडिया संस्थानों को उनके खिलाफ कोई भी फर्जी और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने, प्रसारित करने या प्रकाशित करने से रोकने का निर्देश देने की मांग की गई है. 17 अक्टूबर को दायर की गयी थी, जो न्यायमूर्ति सचिन दत्ता के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.

पश्चिम बंगाल की कृष्णनगर लोकसभा सीट से सांसद महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे, वकील जय अनंत देहाद्रई, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’, सर्च इंजन गूगल, यूट्यूब और 15 मीडिया संस्थानों को उनके खिलाफ अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण बयानों के प्रकाशन, प्रसारण से स्थायी रूप से रोकने का अनुरोध किया है. निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर संसद में प्रश्न पूछने के लिए एक उद्यमी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध किया है कि मोइत्रा के खिलाफ आरोपों के मामले में जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाए.

Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें! पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आरोपी उद्योगपति बना सरकारी गवाह, कबूली यह बात

निशिकांत दुबे ने वकील देहाद्रई से मिले एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि वकील ने एक कारोबारी द्वारा तृणमूल कांग्रेस नेता को रिश्वत दिये जाने के ऐसे साक्ष्य साझा किये हैं जिनका खंडन नहीं किया जा सकता. लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में दुबे ने दावा किया कि मोइत्रा द्वारा हाल में लोकसभा में पूछे गये 61 प्रश्नों में से 50 केवल अडाणी समूह पर केंद्रित थे.

पैसे लेकर सवाल पूछने का मामला: महुआ मोइत्रा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

तृणमूल कांग्रेस सांसद इस उद्योग समूह पर अनियमितताओं का आरोप लगाती रही हैं. मोइत्रा ने उच्च न्यायालय में अपनी याचिका में आरोपों को खारिज किया है और दावा किया कि उनकी साख खराब करने के लिए ये आरोप गढ़े गये हैं. बता दें कि महुआ मोइत्रा को सुनवाई से पहले ही झटका लग गया है क्योंकि बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी सरकारी गवाह बन गए हैं और उन्होंने टीएमसी सांसद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Tags: DELHI HIGH COURT, Mahua Moitra

[ad_2]

Source link