Home Life Style पैसों की समस्या से हैं परेशान? तो घर में लगा दीजिए ये ‘धन का पौधा’, नोटों की गड्डी से भर जाएगी आपकी तिजोरी!

पैसों की समस्या से हैं परेशान? तो घर में लगा दीजिए ये ‘धन का पौधा’, नोटों की गड्डी से भर जाएगी आपकी तिजोरी!

0
पैसों की समस्या से हैं परेशान? तो घर में लगा दीजिए ये ‘धन का पौधा’, नोटों की गड्डी से भर जाएगी आपकी तिजोरी!

[ad_1]

Vastu Tips: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो दिन-रात मेहनत तो करते हैं, लेकिन जेब हमेशा खाली रहती है, तो अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. वास्तु से जुड़ी एक आसान सी सलाह आपके जीवन में चमत्कारी बदलाव ला सकती है. आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे, जो ना सिर्फ आपके घर की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि पैसों की तंगी को भी हमेशा के लिए खत्म कर देता है. हर इंसान चाहता है कि उसका घर धन-धान्य से भरा रहे, लेकिन अक्सर मेहनत के बावजूद भी आर्थिक परेशानियां पीछा नहीं छोड़तीं. ऐसे में जब उपाय के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं, तब वास्तु शास्त्र की छोटी-छोटी बातें बड़े काम की साबित होती हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.

ये छोटा सा पौधा करेगा बड़ा काम
जिस पौधे की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है क्रासुला. दिखने में छोटा और साधारण सा यह पौधा असल में धन लाभ का बड़ा ज़रिया बन सकता है. इसे “मनी प्लांट” भी कहा जाता है, लेकिन ध्यान रहे, यह सामान्य मनी प्लांट नहीं है. क्रासुला की खासियत यह है कि इसे धन का प्रतीक माना जाता है. इस पौधे को अगर घर के सही स्थान पर रखा जाए, तो यह सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और धन के आने के नए रास्ते खोल देता है.

भगवान कुबेर की होती है विशेष कृपा
मान्यता है कि क्रासुला का पौधा भगवान कुबेर को बेहद प्रिय है. इसे घर में रखने से उनके आशीर्वाद से पैसों की कोई कमी नहीं रहती. खासतौर पर अगर इसे घर की उत्तर दिशा में रखा जाए तो यह और भी शुभ होता है. उत्तर दिशा को वास्तु में धन की दिशा कहा गया है और यही वजह है कि क्रासुला को यहां रखना फायदे का सौदा बन जाता है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: पाई-पाई को हो जाएंगे मोहताज, अगर आप बाथरूम में रखते हैं ये 5 चीजें, कंगाल होने से पहले हो जाएं सावधान!

खुलेगा तरक्की का रास्ता
इस पौधे के घर में होने से न सिर्फ पैसा आता है, बल्कि करियर और कारोबार में भी तेजी से प्रगति होती है. इसका असर घर के सभी सदस्यों पर पड़ता है. नौकरी में प्रमोशन की राह आसान हो जाती है और व्यापार में लाभ के नए रास्ते खुलने लगते हैं.

कमजोर शुक्र को करता है मजबूत
जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है, उन्हें कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्रासुला का पौधा शुक्र को मज़बूत करने में मदद करता है. इसका सीधा असर आपकी लाइफस्टाइल और इनकम पर दिखने लगता है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Shoes: भूलकर भी न पहनें इस रंग के जूते-चप्पल, दाने-दाने के लिए तरस जाएगा पूरा परिवार!

वास्तु दोष से भी दिलाए राहत
क्रासुला का पौधा केवल पैसे से जुड़े फायदे नहीं देता, यह घर के माहौल को भी शांत और सुखद बनाता है. अगर किसी मकान में लंबे समय से वास्तु दोष बना हुआ है, तो यह पौधा उसकी नकारात्मकता को दूर करता है. इससे घर में शांति, समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है.

[ad_2]

Source link