01
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा चलता-फिरता रेस्टोरेंट है, जहां सिर्फ 2 मिनट में पिज़्ज़ा, बर्गर और हॉट डॉग बना कर दे दिया जाता है. वो भी पूरे स्वाद के साथ एकदम गर्मा-गर्म. इस रेस्टोरेंट का नाम “साइकिल रेस्टोरेंट” है, जिसकी शुरुआत 65 साल के श्यामसुंदर तिवारी ने की है. यह रेस्टोरेंट हजरतगंज में मल्टी लेवल पार्किंग के पास है और यहां 30 रुपए से लेकर 50 रुपए में पिज़्ज़ा, बर्गर और हॉट डॉग सब कुछ मिलता है.