Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetपॉपुलर ब्रांड लाया चार दमदार TV, मिलेगा 120 इंच तक डिस्प्ले और...

पॉपुलर ब्रांड लाया चार दमदार TV, मिलेगा 120 इंच तक डिस्प्ले और DJ जैसा साउंड; कीमत


Hisense ने भारत में अपने चार नए टीवी लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने आज Laser TV, Tornado QLED E7K Pro, Tornado 3.0 A7K और A6K टीवी मॉडल को लॉन्च किया है। सबसे प्रीमियम मॉडल लेजर टीवी है, जो 120 इंच स्क्रीन के साथ आता है और एआई तकनीक पर भी काम करता है। इसके अलावा, E7K Pro एक गेमिंग फोकस्ड टीवी है, जो 240 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें बिल्ट-इन वूफर भी है। A7K और A6K टीवी मॉडल भी दमदार साउंड और डिस्प्ले के साथ आते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

अलग-अलग मॉडल की खासियत:

Laser TV

हाईसेंस का फ्लैगशिप लेजर टीवी एक बेहतरीन होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें 120 इंच की बड़ी स्क्रीन है और यह डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस, फिल्म मेकर मोड और 40W शक्तिशाली फ्रंट-फायरिंग स्पीकर के साथ आता है। टीवी में 3000 यूमेंस ब्राइटनेस मिलती है। आखों की सुरक्षा के लिए यह टीवी टीयूवी-सर्टिफाइड ब्लू लाइट तकनीक के साथ आता है। टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है।

Tornado QLED E7K Pro

E7K प्रो में 55 इंच की स्क्रीन मिलती है और यह एक बेहतरीन गेमिंग टीवी है जिसे गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इसका 240 हर्ट्ज एचआरआर पैनल है, जो स्मूद गेम प्ले प्रदान करता है। टीवी में एचडीएमआई 2.1 सपोर्ट, गेम मोड प्रो, एएमडी फ्रीसिंक प्रीमियम, वीआरआर, एएलएम और एक शक्तिशाली बिल्ट-इन वूफर है, जो बेहतर गेमिंग और टीवी देखने का अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा, E7K प्रो डॉल्बी विजन आईक्यू और डॉल्बी विजन-एटमॉस को सपोर्ट करता है, जो इमर्सिव साउंड प्रदान करता है। 

हो गया खुलासा, अमेजन सेल में iPhone 14 मिलेगा इतना सस्ता; आप भी देखें कीमत

A7K

A7K, अपने 120 हर्ट्ज एचआरआर पैनल के साथ, JBL साउंड, 61W बिल्ट-इन वूफर, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ एक शानदार व्यूईंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। टीवी में गेम मोड प्लस, एआई पिक्चर, एडेप्टिव लाइट सेंसर और एआई स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, टीवी में VIDAA स्मार्ट ओएस, एक अल्ट्रा-स्लिम बेजललेस डिज़ाइन और गूगल होम, ऐप्पल एयरप्ले, ऐप्पल होम और बिल्ट-इन एलेक्सा जैसे फीचर्स शामिल हैं।

A6K

गूगल टीवी से लैस A6K, बेहतर व्यूईंग एक्सपीरियंस के लिए 4K क्वालिटी वाले विजु्ल और AI एडेप्टिव डेप्थ तकनीक के साथ आता है। यह डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ समेत सभी एचडीआर फॉर्मेट का सपोर्ट करता है, जिससे शानदार इमेज क्वालिटी और वाइब्रेंट कलर मिलते हैं। गेम मोड प्लस जैसे फीचर्स के साथ, इसमें लो लैटेंसी और स्मूद विजु्अल के साथ एक शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा, यह कई वॉयस कंट्रोल ऑप्शन प्रदान करता है, जैसे फार फील्ड वॉयस कंट्रोल, जिसमें एलेक्सा बिल्ट-इन और वीआईडीएए वॉयस शामिल है।

Infinix लाया सबसे सस्ता QLED TV, मिलेगा 43 इंच का 4K डिस्प्ले; कीमत

कीमत और उपलब्धता

Hisense ने अमेजन पर पहले सात दिनों के लिए 3 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी के साथ, Laser TV को 4,99,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च किया है। Tornado QLED E7K Pro की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है, Tornado 3.0 A7K की कीमत 47,999 रुपये से शुरू होती है, और A6K की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, कंपनी इन मॉडलों पर पहले सात दिनों के लिए 4 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी भी दी जा रही है।

Laser TV and E7K Pro दोनों अमेजन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट है और इन्हें अमेजन प्राइम जेड सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। जबकि A7K फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट है और इसकी बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी। A6K अमेजन और फ्लिपकार्ट, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments