विंग्स लाइफस्टाइल ने अपने चार नए लैपटॉप लॉन्च कर लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Nuvobook S1, Nuvobook S2, Nuvobook V1 और Nuvobook Pro लैपटॉप को लॉन्च किया है। सबसे सस्ता लैपटॉप 27,990 रुपये का है। नए लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि इन लैपटॉप को खासतौर से पहली बार लैपटॉप खरीदने वालें ग्राहक, स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। कितनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
दमदार डिस्प्ले और 10 घंटे की बैटरी लाइफ
Wings Nuvobook S1, S2, V1 और Pro मॉडल सभी 11th जनरेशन इंटेल प्रोसेसर, विंडोज 11 होम और 4825mAh बैटरी से लैस है। कंपनी का कहना है कि नोटबुक 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इसके अलावा, ये 65 वॉट के चार्जर के साथ आते हैं जो 1 घंटे में लैपटॉप की बैटरी को 60 प्रतिशत चार्ज कर देता है। S1, S2 और V1 नोटबुक में 15.6-इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले है, जबकि Pro मॉडल में 14-इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले है। सभी चार नोटबुक 300 निट्स तक की ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत एसआरजीबी कलर गैमट का सपोर्ट करते हैं।
पहली बार सबसे कम कीमत में iPhone 14 और 14 Plus, फ्लिपकार्ट सेल में मचेगी लूट
लाइटवेट और ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन
नुवोबुक लैपटॉप कई खास फीचर्स के साथ आते हैं, जैसे डीडीआर4 रैम, एसएसडी स्टोरेज, 180-डिग्री फ्लेक्सिबल हिंज, एक बैक-लिट कीबोर्ड, विंग्स सिग्नेचर मैक्स ऑडियो ऑप्टिमाइजेशन के साथ क्वाड स्पीकर और प्राइवेसी शटर के साथ एक एचडी कैमरा। नुवोबुक लैपटॉप में वाईफाई, ब्लूटूथ, एसडी कार्ड स्लॉट, एचडीएमआई पोर्ट, 2 एक्स यूएसबी 3.0, 1 एक्स यूएसबी 2.0, और 2 एक्स यूएसबी-सी और एक 3.5 मिमी जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। लैपटॉप लाइटवेट हैं और एल्युमीनियम बिल्ड के साथ आते हैं। इनका वजन लगभग 1.60 किलोग्राम है।
रोज ₹5 से कम में 365 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल्स, Airtel और Jio ग्राहकों की मौज
अलग-अलग मॉडल की कीमत
Nuvobook S1 कोर i3, 8GB रैम और 256 GB एसएसडी की कीमत 27,990 रुपये है। Nuvobook S2 कोर i3, 8GB रैम और 512GB एसएसडी की कीमत 29,990 रुपये है। Nuvobook V1 कोर i5, 8GB रैम और 512GB एसएसडी कीमत कीमत 34,990 रुपये है और Nuvobook Pro कोर i7, 16GB रैम और 512GB एसएसडी की कीमत 46,990 रुपए है। विंग्स लैपटॉप को ब्लू, ग्रीन, रेड और सिल्वर जैसे कई कलर्स में खरीदा जा सकता है।