Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeBusinessपॉवर ग्रिड अपने दूरसंचार कारोबार को अलग करेगी

पॉवर ग्रिड अपने दूरसंचार कारोबार को अलग करेगी


कोलकाता, चार दिसंबर (भाषा) पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड अपने दूरसंचार कारोबार को पूर्ण स्वामित्व वाली नई ‘पॉवरग्रिड टेलीसर्विसेस लिमिटेड’ इकाई में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब दूरसंचार क्षेत्र देशभर में 5जी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा पारेषण कंपनी को केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) से डेटा केंद्रों के परिचालन की अनुमति भी मिल गई है।

पॉवरग्रिड के कार्यकारी निदेशक (दूरसंचार) बी वाम्सी मोहन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘पॉवरग्रिड के दूरसंचार खंड को सभी नियामक मंजूरियां मिलने के बाद नई इकाई पॉवरग्रिड टेलीसर्विसेस में स्थानांतरित कर दिया जाएगा जिससे कारोबार को बढ़ावा दिया जा सके और डेटा केंद्र कारोबार में प्रवेश करके मूल्य श्रृंखला में आगे बढ़ा जा सके।’’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments