अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (R) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (L)
रोम: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की है। व्हाइट हाउस और जेलेंस्की के कार्यालय दोनों ने इसकी पुष्टि की। व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रपति ने निजी तौर पर मुलाकात की और बहुत ही सार्थक चर्चा हुई।
ट्रंप ने दिया था बड़ा बयान
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को झटका देते हुए बड़ा बयान दिया था। ट्रंप ने कहा था रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं किया यह ‘काफी बड़ी रियायत’ है। हालांकि, ट्रंप के बयान का यूक्रेन और यूरोप के अधिकांश देशों ने कड़ा विरोध किया था। विरोध करने वाले देशों का कहना था कि रूस का जमीन पर कब्जा नहीं करना कोई रियायत नहीं है।
रूस कर रहा है घातक हमले
फिलहाल, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग में सैन्य कार्रवाई को तेज कर दिया है। रूस ने आक्रामक तेवर दिखते हुए यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए गए हैं। हाल ही में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल और ड्रोन से घातक हमले किए थे। इन हमलों में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 70 लोग घायल हुए थे।
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में पहुंचे ट्रंप
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को निशाने पर ले चुके हैं। हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की जंग को लंबा खींच रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोम पहुंचे हैं। फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे। (एपी)
यह भी पढ़ें:
ईरान की पोर्ट सिटी बंदर अब्बास में हुआ भीषण विस्फोट, कम से कम 115 लोग हुए घायल