Good Morning Shayari In Hindi: फरवरी के महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी महीने में वैलेंटाइन डे आता है। इस दिन के आने से हफ्ते भर पहले प्यार के दिन आना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में ये प्यार का महीना आज से शुरू हो गया है। इस महीने के पहले दिन आप अपनों को खास अंदाज में शायरी के साथ गुड मॉर्निंग कह सकते हैं। यहां देखिए शानदार गुड मॉर्निंग शायरी-
1) सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हो आपके आंचल में,
रब से मेरी यही फरियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
2) सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है हमे आपकी तो,
आपको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
गुड मॉर्निंग
3) वादा किया है तो उन्हें हम निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर आपके करीब आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को हम फूलो से सजाएंगे।
गुड मॉर्निंग
4) मौसम की बहाकर अच्छी हो,
फूलो की कालिया कच्ची हो,
रब से मेरी अब एक ही दुआ है,
मेरे यार की हर एक सुबह अच्छी हो।
गुड मॉर्निंग
5) रात गुजरी फिर महकती हुई सुबह आई,
दिल धड़का तो फिर आपकी याद आई,
हमारी आंखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
गुड मॉर्निंग
6) हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना, चाहू कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं।
गुड मॉर्निंग
7) चांदनी रात से मांगता हूं सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा।
गुड मॉर्निंग
8) दिल चाहे तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते है आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
गुड मॉर्निंग
9) सजते दिल में तराने बहुत है, जिंदगी जीने के बहाने बहुत है,
आप सदा मुस्कुराते रहिये,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है।
गुड मॉर्निंग
10) गुजर गई रात खिल गया है नया सवेरा,
हवाओ में फैल रहा फूलों की खुश्बू का बसेरा,
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा, हो मुबारक तुम्हें यह महकता हुआ प्यारा सवेरा।
गुड मॉर्निंग
यह भी पढ़ें: Good Morning Shayari: जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में…इन शायरी के साथ अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग