Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeLife Styleप्यार के महीने में पार्टनर को भेजें ये प्यार भरी गुड मॉर्निंग...

प्यार के महीने में पार्टनर को भेजें ये प्यार भरी गुड मॉर्निंग विश, पढ़कर दिल हो जाएगा खुश


फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है, क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस महीने का दूसरा हफ्ता प्यार के पंछियों के लिए खास होता है। ऐसे में दिन की शुरुआत किसी स्पेशल प्यार भरे मैसेज से हो, तो पूरा दिन खुशनुमा हो जाता है। ऐसे में पार्टनर को ये प्यार भरे मैसेज भेजें, ये मैसेज रिलेशनशिप को और मजबूत बनाने में मदद करेंगे। पढ़िए प्यार भरे गुड मॉर्निंग मैसेज-

आपकी याद आती रही रात भर,

चांदनी दिल दुखाती रही रात भर,

एक उम्‍मीद से दिल बहलता रहा,

एक तमन्‍ना सताती रही रात भर।

गुड मॉर्निंग 

रात गुजरी फिर मेहकती सुबह आई,

दिन धड़का फिर आप की याद आई, 

आंखों ने महसूस किया उस हवा को,

जो आपको छूकर हमारे पास आई।

गुड मॉर्निंग 

उजालों में रह कर अंधेरा मांगता हूं,

रात की चांदनी से सवेरा मांगता हूं, 

मैं तो हर सांस में तेरा बसेरा मांगता हूं।

गुड मॉर्निंग 

आंखों से नहीं जाती सूरत तेरी,

ना दिल से जाती है मोहब्‍बत तेरी,

कल तेरे जाने के बाद महसूस हुआ,

अब पहले से ज्‍यादा है जरूरत तेरी।

गुड मॉर्निंग 

सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,

कितनी हसीन वो सुबह और रात होती है,

निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,

मेरे लिए वह एक पल पूरी कायनात होती है।

गुड मॉर्निंग 

ए-सुबह तू जब भी आना खुशियों की सौगात अपने संग लाना,

मिट जाए गम की रात भोर में कोई ऐसा गीत गाना।

गुड मॉर्निंग 

सूरज की किरणें और चिड़ियों का बसेरा,

खूबसूरत है मौसम और नया है सवेरा,

सुबह-सुबह की आपकी मुस्कुराहट ने तो ये दिन बना दिया मेरा।

गुड मॉर्निंग

हर एक खुशी आपकी दीवानी हो,

आपके लिए गम की हर वो बात पुरानी हो,

उठो जो आप हर रोज, हर सुबह आपकी सुहानी हो।

गुड मॉर्निंग

गुजर गई वो चांद-सितारों वाली रात,

सबसे पहले किया है आपको मैंने याद,

क्योंकि बिना आपके होती नहीं है मेरे दिल की शुरुआत।

गुड मॉर्निंग

खुशबू बनकर हमेशा मेरी सांसों में रहना,

लहू बन मेरी रगों में बहना,

तेरा-मेरा रिश्ता है अनमोल,

इसलिए हर रोज हमें गुड मॉर्निंग कहना।

Good Morning Wishes: इन गुड मॉर्निंग मैसेज को पढ़कर बढ़ जाएगा हौसला, अपनों को भेजें



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments