Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalप्रधानमंत्री मोदी को पसंद आए उत्तराखंड के काफल, सीएम धामी को दिया...

प्रधानमंत्री मोदी को पसंद आए उत्तराखंड के काफल, सीएम धामी को दिया धन्यवाद


नई दिल्ली: देश के अलग-अलग नेता और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समय-समय पर अपने अपने प्रदेश के प्रसिद्ध उपहार और मौसमी फल भेजते रहते हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड के प्रसिद्ध फल काफल कुछ दिन पूर्व भेजे थे. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है और काफल की तारीफ की है. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है काफल रसीले, दिव्य और मौसमी फल है, जो उनको बहुत पसंद आए हैं.

मुख्यमंत्री धामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किये गए उत्तराखंड के प्रसिद्ध फल काफल के प्रत्युत्तर में प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर कहा, ‘देवभूमि उत्तराखंड से भेजे गए रसीले और दिव्य मौसमी फल ‘काफल’ प्राप्त हुए. हमारी प्रकृति ने हमें एक से बढ़कर एक उपहार दिए हैं और उत्तराखंड तो इस मामले में बहुत धनी है. जहां औषधीय गुणों से युक्त कंद-मूल और फल-फूल प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. काफल ऐसा ही एक फल है जिसके औषधीय गुणों का उल्लेख प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में भी मिलता है.’

मोदी ने कहा- उत्तराखंड की संस्कृति में भी रचा बसा
प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘काफल उत्तराखंड की संस्कृति में भी रचा बसा है. इसका उल्लेख विभिन्न रूपों में यहां के लोकगीतों में भी पाया जाता है. उत्तराखंड जाएं और वहां मिलने वाले विभिन्न प्रकार के पहाड़ी फलों का स्वाद ना लें, तो यात्रा अधूरी लगती है. गर्मियों के मौसम में पक कर तैयार होने वाले काफल राज्य में आने वाले पर्यटकों में भी खासे लोकप्रिय हैं. अपनी बढ़ी हुई मांग के कारण मध्य हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाला यह फल स्थानीय लोगों को आर्थिक मजबूती भी प्रदान कर रहा है. मुझे खुशी है कि काफल के लिए उपयुक्त बाजार सुनिश्चित कर गुणों से भरपूर इस फल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बाबा केदार और भगवान बद्री विशाल से उत्तराखंड के लोगों के कल्याण और राज्य की समृद्धि की कामना करता हूं.’

धामी ने पीएम को बाबा नीम करोरी की तस्वीर भेंट की 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के पत्र हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के इन स्नेहपूर्ण शब्दों से हमारा तथा समस्त राज्यवासियों का उत्साहवर्धन हुआ है. मंगलवार को यानी कल ही दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तो उनको वहां के चावल और बाबा नीम करोरी की तस्वीर भेंट की थी.

.

FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 14:37 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments