Home National प्रयागराज में आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे सीएम योगी, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष, सम्मेलन से देंगे बड़ा संदेश

प्रयागराज में आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे सीएम योगी, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष, सम्मेलन से देंगे बड़ा संदेश

0
प्रयागराज में आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे सीएम योगी, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष, सम्मेलन से देंगे बड़ा संदेश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

 Lok Sabha Elections 2024: ;यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मिशन 2024 के लिए ताकत झोंकना शुरू कर दी है। प्रयागराज में सोरांव के मेवालाल अयोध्यर प्रसाद इंटर कॉलेज में सोमवार को भाजपा के अनुसूचित जाति सम्मेलन में आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ( Lok Sabha Elections 2024.) और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे। माना जा रहा है कि सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे काशी क्षेत्र के 16 जिलों के लगभग दो लाख अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को पार्टी नेतृत्व बड़ा संदेश देगा।

अनुसूचित समाज के हित में किए गए कार्यों को गिनाने के साथ ही आम चुनाव के लिए समर्थन भी जुटाएंगे। सभा को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के अनुसूचित मोर्चा के बड़े पदाधिकारी संबोधित करेंगे। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल व यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति रविवार देररात तक सम्मेलन की तैयारियों में जुटे रहे।

200 बस, दो हजार चार पहिया वाहन से जाएंगे

भाजपा महानगर की ओर से 200 बस, दो हजार चार पहिया वाहन और पांच हजार मोटर बाइक से 20 हजार लोग सम्मेलन में शामिल होंगे। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के अनुसार बूथ, सेक्टर, मंडल एवं महानगर के स्तर पर तैयारी पूरी हो चुकी है। सम्मेलन में काशी क्षेत्र के 16 जिलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अनुसूचित समाज के लगभग दो लाख लोग शामिल होंगे।

[ad_2]

Source link