Home Tech & Gadget प्राइवेट वॉट्सऐप चैट्स पर लगा दें ‘ताला’, फोन का पासवर्ड मिल जाए फिर भी कोई नहीं पढ़ सकेगा

प्राइवेट वॉट्सऐप चैट्स पर लगा दें ‘ताला’, फोन का पासवर्ड मिल जाए फिर भी कोई नहीं पढ़ सकेगा

0
प्राइवेट वॉट्सऐप चैट्स पर लगा दें ‘ताला’, फोन का पासवर्ड मिल जाए फिर भी कोई नहीं पढ़ सकेगा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से बीते दिनों नया प्राइवेसी फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स चाहें तो किसी खास चैट को लॉक कर सकते हैं। अब तक केवल ऐप को ही लॉक करने का विकल्प मिलता था लेकिन अब पर्सनल या प्राइवेट चैट्स पर भी ताला लगाया जा सकेगा। ऐसी स्थिति में अगर किसी को फोन का पासवर्ड पता चल जाए, तब भी वह प्राइवेट चैट्स नहीं पढ़ सकेगा। नए फीचर को ‘Chat Lock’ नाम दिया गया है और इंडिविजुअल चैट्स से लेकर ग्रुप चैट्स तक को एक अलग फोल्डर में सुरक्षित किया जा सकेगा। 

सामान्य तौर पर जब भी वॉट्सऐप पर कोई मेसेज आता है, तो मेसेज भेजने वाले का नाम और मेसेज का एक हिस्सा नोटिफिकेशन में दिखाया जाता है। ऐसे में यूजर को ही नहीं, उसके आसपास मौजूद लोगों को भी मेसेज की एक झलक दिख सकती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कंपनी चैट लॉक फीचर लाई है। यह फीचर लॉक किए गए चैट्स के मेसेजेस से लेकर उन्हें भेजने वाले के नाम जैसी जानकारी भी छुपा लेगा। इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है। 

क्या चोरी-छुपे आपकी बातें सुन रहा था WhatsApp? सरकार करेगी मामले की जांच

आप ऐसे शुरू करें Chat Lock फीचर का इस्तेमाल 

1.
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन में वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। 

2. ऐप ओपेन करने के बाद उस चैट पर टैप करें, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं। 

3. वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करते हुए आपको Chat Info सेक्शन में जाना होगा। 

4. यहां Chat Lock के सामने दिख रहे टॉगल को इनेबल करते ही आपकी चैट्स लॉक हो जाएंगी। 

5. इसके बाद चैटिंग करने या मेसेजेस पढ़ने के लिए फिंगरप्रिंट, Face ID या पासवर्ड की मदद लेनी होगी। 

लॉक्ड चैट्स देखने के लिए इतना करना होगा

1.
आपने जो चैट्स लॉक की हैं, उन्हें देखने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप ओपेन करना होगा। 

2. इसके बाद स्वाइप डाउन करने के बाद Locked Chats Folder पर टैप कर सकेंगे। 

3. अब फिंगरप्रिंट सेंसर या Face ID की मदद से इस फोल्डर को अनलॉक किया जा सकेगा और चैट पर टैप करते हुए आप मेसेजेस देख पाएंगे। 

WhatsApp की मजेदार ट्रिक, इतना करते ही दिखेगी सबसे अच्छे दोस्तों की लिस्ट

अगर आप किसी चैट के लिए इस विकल्प को बंद करना चाहते हैं तो चैट इन्फो सेक्शन में जाने के बाद Chat Lock विकल्प के सामने दिख रहे टॉगल को डिसेबल करना होगा। इसके बाद आपके फिंगरप्रिंट या Face ID की मदद से कन्फर्मेशन लिया जाएगा और चैट अनलॉक हो जाएगी। 

[ad_2]

Source link