Home National प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या की सुरक्षा का खाका तैयार, जल-नभ व सड़क पर रहेगी पैनी निगाह

प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या की सुरक्षा का खाका तैयार, जल-नभ व सड़क पर रहेगी पैनी निगाह

0
प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या की सुरक्षा का खाका तैयार, जल-नभ व सड़क पर रहेगी पैनी निगाह

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले बहुप्रतिक्षित प्राण प्रतिष्ठा समारोह की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। श्रीरामजन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर की सबसे अंतिम परिधि का जिम्मा एसपीजी के हवाले रहेगा। उसके बाहर चप्पे चप्पे पर सीआरपीएफ, एसएसएफ, पीएसी व पुलिस तैनात रहेगी। खास ये है कि 9 नवंबर को अयोध्या में हुए कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों में से एक एंटी ड्रोन गाइड लाइन से भी पुलिस लैस हो चुकी है। 

एंटी ड्रोन पालिसी के तहत काम शुरू 

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त कर ली है। सड़क के साथ ही जल व नभ पर भी निगाह रखने के साथ ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि एंटी ड्रोन पालिसी बन चुकी है। अब अयोध्या क्षेंत्र में ड्रोन का पंजीकरण होगा। शासन की गाइड लााइन के तहत काम शुरू कर दिया गया है। इसमें बिना अनुमति व पंजीकरण के ड्रोन चलाने वालेां पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नदी की सीमा पर पुलिस की निगाह रहेगी। सरयू नदी के गुप्तार घाट से लेकर नया घाट पुल तक नाव से गस्त की जाएगी। वाटर कंट्रोल रूम से निगाह रखी जाएगी। शहर के सड़कों को सीसीटीवी से आच्छादित कर दिया गया है।  

प्राण प्रतिष्ठा से पहले कितना पूरा हो गया राम मंदिर का काम? पढ़ें दूसरे तल के निर्माण की अपडेट

यात्रियों, किराएदारों का वेरिफिकेशन 

शहर के आसपास सभी होटलों में अगले महीने से रुकने वाले यात्रियों की सूचनाएं रिजर्व रखने को कहा गया है। मकानों में रहने वाले किराएदारों  और छात्रों का सूचना के साथ ही पुलिस वेरीफिकेशन आवश्यक हो जाएगा। यही नहीं आसपास के जिलों पर भी पुलिस की निगाह रहेगी। बिना परिचय पत्र के होटलों में रुकना संभव नहीं होगा। ऐसा न करने वाले होटलों गेस्ट हाउस व धर्मशाला मालिकों पर कार्रवाई होगी। 

आईजी अयोध्या, प्रवीण कुमार ने कहा कि बेहतर अभिसूचना के लिए जिले के अलावा सीमावर्ती इलाकों में भी जाल बिछा दिया गया है। हर बाहरी व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। उस दिन ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। सीसीटीवी,वाटर कंट्रोल रूम व एंटी ड्रोन पालिसी के जरिए मानीटरिंग की जाएगी। आम लोगों की मदद के लिए भी जल्दी ही योजना बनाकर काम किया जाएगा। 

अयोध्या कमिश्नर, गौरव दयाल ने कहा कि तीन दिन मंदिर बंद रहेगा। केवल आमंत्रित मेहमानों को कार्ड व पास के साथ ही मंदिर क्षेत्र में एंट्री दी जाएगी। मेहमानों के वाहनों के लिए भी पास जारी किया जाएगा। इन्हीं वाहन पास के जरिये ही उन्हें अयोध्या की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा। चौक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आमंत्रित विशेष मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा। 

[ad_2]

Source link