ऐप पर पढ़ें
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद वहां जाने वालों की भीड़ बढ़ेगी। ट्रैफिक के इस बढ़ने वाले दबाव की चुनौती से निपटने के लिये कानपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, रायबरेली व अन्य जिलों से आने वाले वाहनों के दो विकल्पों पर भी अफसर मंथन कर रहे हैं। इसमें कानपुर से अयोध्या जाने वाले लोग शहीद पथ पर अहिमामऊ मोड़ पर उतर कर सुल्तानपुर रोड की ओर से गुजर सकते हैं।
सुल्तानपुर रोड से आगे बढ़ने पर उनके लिये दो रास्ते है। पहले विकल्प के मुताबिक जिसे अयोध्या जाना है, वह सुल्तानपुर रोड होते हुये पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अयोध्या तक जा सकता है। यह एक्सप्रेस वे अयोध्या के पास से ही गुजरता है। दूसरे विकल्प के तहत अगर किसी को कानपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली से आते समय बाराबंकी होते हुये अयोध्या जाना है तो वह अहिमामऊ मोड़ से सुल्तानपुर रोड से किसान पथ होते हुये जा सकता है। इस रास्ते से बाराबंकी पड़ जायेगा । जेसीपी कानून व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल और ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने इस पर शनिवार को मंथन किया है।
राम मंदिर का सुपर स्ट्रक्चर लगभग पूरा, 31 दिसंबर की डेडलाइन तक इतना काम पूरा होना जरूरी
दोनों विकल्पों में जाम नहीं मिलेगा
पुलिस अफसरों का कहना है कि इन दोनों की विकल्पों में अयोध्या जाने वालों को कमता-मटियारी के पास लगने वाले जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। साथ ही कमता व मटियारी पर भी ट्रैफिक का लोड कम होगा। मंथन में यह भी तय हुआ कि अगर इन विकल्प पर अमल किया जाता है तो शहीद पथ व सुलतानपुर रोड पर साइनेज लगवाये जायेंगे। ताकि लोग इन रास्तों को जान सके। साथ ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी सही करवाने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिये एनएचएआई को प्रस्ताव भेजा जायेगा।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए गृह संपर्क अभियान
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। इसके लिए श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह संपर्क अभियान की शुरूआत हुई। इसके तहत अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत, पत्रक व श्रीराम मंदिर के चित्र को प्रत्येक सनातन घर में संपर्क के लिए अभियान हीवेट रोड शिवाजी मार्ग हनुमान मंदिर ऑस्कर योग सेंटर से शुरू हुआ। अभियान लाल कुआं, सुंदरबाग, मॉडल हाउस, कैसरबाग, लालबाग पंजाबी टोला क्षेत्र तक चला। अभियान के संयोजक गणेश शंकर पवार, नगर कार्यवाह संदीप ने अभियान की शुरूआत की।
मुख्य वक्ता विहिप जिला मंत्री पंकज तिवारी ने बताया श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट रहेगी, जो तीन मंजिला होगी। इसमें कुल 392 खंभे व 44 दरवाजे होंगे। मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप को भी होगा। अभियान एक से 15 जनवरी तक चलेगा। जिसमें राम भक्तों की टोली घर-घर संपर्क करके अक्षत, पत्रक व मंदिर का प्रस्तावित चित्र देकर लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगी।