ऐप पर पढ़ें
जिस तरह से अच्छा खानपान और रूटीन लाइफ अच्छी सेहत के लिए जरूरी होती है। उसी तरह से हंसना भी सेहत के लिए जरूरी होता है। सुबह-शाम हंसने की आदत आपके चेहरे को भी खिला हुआ दिखाएगी और सारे रोगों को भी दूर भगाएंगी। क्लास टीचर और प्रिसिंपल की बातें सुनकर और इन मजेदार चुटकुलों को पढ़ने के बाद आपके चेहरे की हंसी भी पूरे दिन तक बनी रहेगी।
Funny Jokes In Hindi
प्राइमरी स्कूल में मैडम जी गहरी नींद में सो रही थी
तभी प्रिंसिपल साहब आ गये
मैडम जी पकड़ी गयी
बहुत देर उठाने के बाद जब मैडम की नींद खुली
नींद खुलते ही मैडम प्रिसिंपल को देखते हुए बोली
तो बच्चों समझ गए ना , कुंभकर्ण ऐसे सोता था
प्रिसिंपल साहब बेहोश।
एक आदमी वकील बन गया
उनको पहला केस मिला
मुलजिम – वकील साहब कोशिश करना
उम्र कैद हो , फांसी ना हो
वकील – तुम चिंता मत करो , मैं हूं ना
पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आते हुए
पत्रकार – क्या हुआ
वकील – बहुत मुश्किल से उम्र कैद करवाई है
वरना जज तो रिहा कर रहा था।
एक लड़की ने अपना मंगेतर सहेली को दिखाया तो वो बोली- लड़का तो ठीक-ठाक है,
.
पर जब हँसता है तो इसके दांत बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते।
लड़की बोली- वैसे भी मैं शादी के बाद इसे हंसने का मौका ही कब दूंगी।