
[ad_1]
Shreyas Iyer Viral Video: पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल का सफर तय किया. ग्रैंड फिनाले में जगह पक्की कर ली. 11 साल बाद फाइनल में पहुंची पंजाब ने इस जीत को खूब सेलिब्रेट किया. होटल पहुंचने के बाद वहां केक कटिंग हुई. इसी सेलिब्रेशन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस अतरंगी रिप्लाई कर रहे हैं.
नेस वाडिया ने किया Shreyas Iyer को KISS
मुंबई इंडियंस को हराने के बाद होटल लौटी पंजाब किंग्स ने जीत का जमकर जश्न मनाया. इसी सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया केक काटते हैं और श्रेयस अय्यर को खिलाते हैं और फिर उनके गाल पर किस करते हैं. मगर, फिर अय्यर टेबल पर रखा नैपकिन उठाते हैं और अपना गाल पोंछ लेते हैं. मानो वो नेस वाडिया की किस को साफ कर रहे हो.
Ness Wadia kissed Iyer on the cheek but he Swiped it off with a Napkin 😭😭😂🤣 pic.twitter.com/KWSZrRty5J
— Sukham 𝕏 (@LionsDenPBKS) June 2, 2025
फैन ने किया मजेदार कमेंट
श्रेयस अय्यर के इस वायरल वीडियो पर फैंस अतरंगी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक ने तो ये लिखा है कि, ‘अगर प्रीति जिंटा होती, तो 2 दिन तक मुंह नहीं धोता.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- अब तो गंगाजल से नहाना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- जो भी कहो बंदे का एटीट्यूट टॉप क्लास है.
Preity zinta hoti toh 2 din tak moo nhi dhota. 😭🤡
— The ChagalaToka (@Pratyush0511) June 2, 2025
श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करवाकर फाइनल तक पहुंचाया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 212.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 87 रन की तूफानी पारी खेली. कप्तान ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इस धाकड़ पारी के लिए अय्यर को मैच खत्म होने के बाद मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. अब फाइनल मैच में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा और ये मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: बारिश में धुला IPL 2025 फाइनल मैच, तो पंजाब-आरसीबी में से ये टीम बनेगी चैंपियन
ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर के साथ ये 2 खिलाड़ी भी हैं पंजाब की जीत के हीरो, वरना मुंबई मार लेती बाजी
[ad_2]
Source link