Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeNationalप्रेमी के साथ बिस्तर पर थी बहू, सास की पड़ी नजर तो...

प्रेमी के साथ बिस्तर पर थी बहू, सास की पड़ी नजर तो बेटे को कर दिया फोन, अगले दिन… 


ऐप पर पढ़ें

यूपी के एटा में एक युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती और उसका प्रेमी-चोरी छिपे अक्सर मिलते थे। दोनों की मोहब्बत दिन पर दिन परवान चढ़ती जा रही थी। इसी दौरान युवती की उसके घर वालों ने कहीं और शादी कर दी, लेकिन युवती का प्रेमी से मिलना जारी रहा। पिछले साल दिसंबर में युवती की शादी हो गई। युवती का पति दिल्ली में रहता है। इसकी जानकारी जब उसके प्रेमी को हुई तो वह प्रेमिका की ससुराल तक पहुंच गया। आधी रात को प्रेमी प्रेमिका के घर में घुस गया और उसके साथ बिस्तर पर रंग रेलियांग मनाने लगा। आहट होने पर सास जगी तो बहू को दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर दंग रह गई। सास ने तुरंत इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। अगले दिन बहू को मायके भिजवा दिया गया और उसके प्रेमी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया गया। 

चार साल से परेशान कर रहा था प्रेमी, महिला दर्ज कराई रिपोर्ट

थाना मारहरा के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी कुछ माह पहले अलीगढ़ क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। पति दिल्ली में नौकरी करते हैं। घर पर सास रहती है। आरोप है कि 29 फरवरी को ससुराल में आरोपी अजय निवासी नगला भंडारी जिला कासगंज आया और ड़रा-धमकाकर उससे अवैध संबंध बनाए। इस दौरान सास जाग गई। उसने आरोपी अजय को भागते हुए देख लिया। सास ने अगले दिन पति को दिल्ली से बुला लिया और पति उसको मायके भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अजय चार साल से परेशान कर रहा है। आरोपी ने पहले भी अवैध संबंध बनाकर अश्लील फोटो खींच लिए। जिसे दिखाकर वह धमकाता था। आरोपी का गांव का ही साथी जितेन्द्र भी उसका साथ देता था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मारहरा पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments