यह मामला अरवल जिले के मेहंदिया थाना अंतर्गत दौलतपुर गांव का है, जहां कई महीनों से कौशल्या और नीरज कुमार का प्यार मोबाइल के मिस कॉल से पनप रहा था. एक मिस कॉल से दोनों ने जीने मरने की कसम खा ली थी, लेकिन यह परिवारवालों को मंजूर नहीं था. दोनों मैट्रिक का एग्जाम देने के लिए परीक्षा केंद्र देखने के बहाने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे.