
[ad_1]
हाइलाइट्स
लिक्विड क्लोरीन की मदद से भी आप गंदे प्लास्टिक कंटेनर को आसानी से चमका सकते हैं.
गर्म पानी में सर्फ मिलाकर घोल तैयार करके भी आप प्लास्टिक कंटेनर को बिल्कुल नया बना सकते हैं.
Tips to Clean Plastic Container: घर की साफ-सफाई के दौरान घर में रखी चीजों को चमकाना भी जरूरी होता है. वहीं ज्यादातर लोग घरों में प्लास्टिक के डब्बे भी रखते हैं. खासकर किचन में प्लास्टिक कंटेनर (Plastic container) का इस्तेमाल काफी आम होता है. मगर कई बार प्लास्टिक के कंटेनर आसानी से साफ नहीं होते हैं. ऐसे में कुछ आम तरीकों की मदद से आप मिनटों में प्लास्टिक कंटेनर को क्लीन कर सकते हैं.
प्लास्टिक के डब्बों से लेकर प्लास्टिक टिफिन तक में लोग अक्सर खाने-पीने की चीजें रखते हैं. जिसके चलते प्लास्टिक कंटेनर में खाने के दाग पड़ जाते हैं. साथ ही कंटेनर से बदबू भी आने लगती है. ऐसे में कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके आप प्लास्टिक कंटेनर को चुटकियों में चमका सकते हैं. तो आइए जानते हैं प्लास्टिक कंटेनर साफ करने के कुछ आसान टिप्स के बारे में.
कास्टिक सोडा का करें इस्तेमाल
प्लास्टिक कंटेनर को क्लीन और बदबू फ्री बनाने के लिए आप कास्टिक सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 1 बाल्टी गर्म पानी में 3 चम्मच कास्टिक सोडा मिला लें. अब सभी प्लास्टिक कंटेनर को इसमें डाल दें. आधे घंटे बाद साफ पानी से धोने पर कंटेनर साफ और स्मैल फ्री बन जाएगा.
ये भी पढ़ें: रूम हीटर और ब्लोअर इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, भूलकर भी न करें ये गलतियां
नींबू के रस की मदद लें
प्लास्टिक के कंटेनर को साफ करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसके लिए 1 बाल्टी गर्म पानी में 2 नींबू का रस और सफेद सिरका मिक्स कर दें. अब इस मिक्सचर में प्लास्टिक कंटेनर को भिगोएं और 10 मिनट बाद सारे कंटेनर्स को निकालकर सुखा लें. इससे आपका कंटेनर बिल्कुल नए जैसा चमक जाएगा.
ये भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में साफ करने के बाद भी गंदे रहते हैं कपड़े, इन आसान तरीकों से करें मिनटों में क्लीन
लिक्विड क्लोरीन ब्लीच यूज करें
लिक्विड क्लोरीन की मदद से भी आप गंदे प्लास्टिक कंटेनर को आसानी से चमका सकते हैं. इसके लिए लिक्विड क्लोरीन ब्लीच के घोल में प्लास्टिक कंटेनर को भिगोएं और कुछ देर बाद इसे निकालकर साफ पानी से धो लें. इससे कंटेनर में लगे सारे दाग आसानी से रिमूव हो जाएंगे और कंटेनर से बदबू भी नहीं आएगी.
सर्फ से साफ करें प्लास्टिक कंटेनर
प्लास्टिक कंटेनर को साफ करने के लिए सर्फ का इस्तेमाल भी अच्छा ऑप्शन साबित होता है. इसके लिए गर्म पानी में सर्फ मिलाकर घोल तैयार करें. अब इस घोल में प्लास्टिक कंटेनर को डुबाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से धोकर रख दें. वहीं प्लास्टिक कंटेनर को बदबू फ्री रखने के लिए इसमें ज्यादा देर तक खाना बंद करके न रखें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 09:53 IST
[ad_2]
Source link