Home Sports प्लेऑफ से पहले RCB के लिए अच्छी खुशखबरी, फिट हो गया चोटिल खिलाड़ी

प्लेऑफ से पहले RCB के लिए अच्छी खुशखबरी, फिट हो गया चोटिल खिलाड़ी

0
प्लेऑफ से पहले RCB के लिए अच्छी खुशखबरी, फिट हो गया चोटिल खिलाड़ी

[ad_1]

आरसीबी की टीम
Image Source : PTI
आरसीबी की टीम

आरसीबी की टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में कप्तान पाटीदार की अंगुली में चोट लग गई थी। इसके बाद उनके खेलने पर बड़ा संशय है। लेकिन अब टीम के कोच एंडी फ्लावर ने बताया है कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। 

फिर हो चुके हैं रजत पाटीदार

एंडी फ्लावर ने कहा कि हम ब्रेक को लेकर चिंतित नहीं हैं। पूरे सीजन में टीम ने काफी मेहनत की है और अब तक शानदार खेल दिखाया है। इस ब्रेक से कुछ खिलाड़ियों को फिट होने का मौका मिल गया। आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 17 मई का मैच बारिश के कारण धुल गया था, जिससे ब्रेक और लंबा हो गया। अब रजत पाटीदार बल्लेबाजी के लिए फिट हैं जो अच्छी बात है। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट भी बीमार थे लेकिन ब्रेक में उन्हें भी फिट होने का मौका मिला और अब वह पूरे तरोताजा होकर खेलने के लिए तैयार हैं।

आरसीबी को घर से बाहर खेलने है अपने बचे हुए मैच

आरसीबी को अब सारे मैच अपने मैदान से बाहर खेलने हैं और कोच ने कहा कि टीम इस चुनौती के लिए तैयार हैं। बेंगलुरू में बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल का मैच लखनऊ में कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम निराश हैं कि कल का मैच बेंगलुरू में नहीं खेल रहे हैं। दूसरे मैदानों पर हमारा रिकॉर्ड शानदार है और हमें उम्मीद है कि टीम कल अच्छा खेलेगी। 

आरसीबी ने जीते हैं 8 मुकाबले

आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 8 में जीत हासिल की है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 17 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। 

(Input: PTI)

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link