Home National ‘फटा कपड़ा पहनकर एक्टिंग करें तो…’  CM योगी ने रवि किशन की ली चुटकी, जमकर लगे ठहाके

‘फटा कपड़ा पहनकर एक्टिंग करें तो…’  CM योगी ने रवि किशन की ली चुटकी, जमकर लगे ठहाके

0
‘फटा कपड़ा पहनकर एक्टिंग करें तो…’  CM योगी ने रवि किशन की ली चुटकी, जमकर लगे ठहाके

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CM Yogi Adityanath:  सीएम योगी आदित्‍यनाथ का अपने गृह जिले गोरखपुर में एक सभा के दौरान मजाकिया अंदाज देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने भाजपा सांसद रविकिशन की चुटकी लेते हुए कुछ ऐसा कहा कि लोग अपने ठहाके नहीं रोक सके। सभा में देर तक हंसी के फव्‍वारे छूटते रहे। इस माहौल में सीएम योगी खुद भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। 

उन्‍होंने अपने भाषण में रविकिशन का जिक्र करते हुए लोगों से मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘अच्‍छा आप ये बताइए कि आपमें से कितने लोगों ने रविकिशन की फ़िल्म देखी है?’ इस पर कई लोगों ने कहा कि हमने देखी है। सीएम योगी फिर मुस्‍कुराते हुए बोले कि फ़्री में देखी है या फिर पैसा लेकर देखी है… अच्‍छा मुझे बताइए कि ये अच्‍छा कपड़ा पहनकर एक्टिंग करते हैं न। यदि ये अच्छा कपड़ा पहनकर एक्टिंग न करें, फटा कपड़ा पहनकर एक्टिंग करें तो कैसा लगेगा? ये अच्छा कपड़ा पहनकर एक्टिंग करते हैं तो लोगों को हीरो लगता है।’ 

सीएम योगी ने कहा कि  ये अपने सम्‍बोधन से आपका मनोरंजन भी कर देते हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि ‘रविकिशन खूब मेहनत भी कर रहे हैं। छह महीने से वह लगातार गोरखपुर में ही जमे हुए हैं। गांव-गांव जा रहे हैं। विकास योजनाओं के लिए भी काम कर रहे हैं। विधायकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मेहनत कर रहे हैं और मनोरंजन भी कर रहे हैं। फिल्‍मों में भी काम कर रहे हैं। मैंने उनसे कहा है फिल्‍मों में अकेले ही काम करिए, विधायकों को मत लेकर जाइएगा।’ सीएम योगी के इस अंदाज पर सभा में लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। उन्‍होंने जमकर ठहाके लगाए। इस दौरान ‘जय श्री राम’  के जयकारे भी लगे। 

रविकिशन ने शेयर किया वीडियो 

सीएम योगी का ये वीडियो सांसद रविकिशन ने अपने एक्‍स अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्‍होंने लिखा है- ‘आशीर्वचनों के लिए धन्यवाद एवं आभार पूज्य महाराज जी।’ 

[ad_2]

Source link