[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
रोज बाईपास शुरू होने के बाद एनएचएआई ने फरीदपुर टोल प्लाजा के टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं। बुधवार की रात 12 बजे से नई दरे लागू कर दी गई। एनएचएआई ने फरीदपुर में नौगवां के पास टोल प्लाजा का निर्माण किया था। टोल टैक्स की जद में आने वाले रोजा बाईपास का निर्माण पूरा होने से पहले फरीदपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली शुरू की गई। जिससे टोल टैक्स की दरें कम रखी गई। बीते दिनों रोज बाईपास का निर्माण कार्य पूरा हुआ। जिसके बाद एनएचएआई ने वाहनों के लिए रोजा बाईपास को खोल दिया। इसके बाद एनएचएआई ने सड़क मंत्रालय को टोल टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा।
रात 12 बजे से नई दरें
सड़क मंत्रालय ने नई दरें लागू करने को मंजूरी दी। इसके बाद नहीं ने बुधवार की रात 12 बजे से नई दरें लागू कर दी। परियोजना निदेशक एनएचएआई, बीपी पाठक ने कहा कि फरीदपुर टोल प्लाजा पर नई दरें लागू कर दी गई है। टोल प्लाजा पर टैक्स की नई दरों की सूची लगा दी गई है।
प्रयागराज से लखनऊ, देहरादून, रायपुर और इंदौर की उड़ानें निरस्त, इन तारीखों की बुकिंग बंद
पुरानी दरें
वाहन के प्रकार एक बार का शुल्क उसी दिन वापसी पर
कार व वैन 100 150
लाइट कमर्शियल वाहन 160 240
दो एक्सेल वाले ट्रक व बस 340 550
तीन एक्सेल वाले कमर्शियल वाहन 370 555
चार से छह एक्सेल वाले कमर्शियल वाहन 530 795
सात एक्सल वाले व उससे बड़े वाहन 645 966
लागू नई दरें
कार व वैन 130 195
लाइट कमर्शियल वाहन 210 310
दो एक्सेल वाले ट्रक व बस 435 655
तीन एक्सेल वाले कमर्शियल वाहन 475 715
चार से छह एक्सल वाले वाहन 685 1025
7 एक्सेल या बड़े ओवर साइज वाहन. 830 1245
इन टोल टैक्स का भार ज्यादातर शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ से सफर करने वालों पर पड़ेगा। यहां से 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। कीमतें बढ़ने से राजस्व भी बढ़ेगा।
[ad_2]
Source link