Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeNationalफरीदाबाद में दिल्ली के पहलवान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या, CCTV...

फरीदाबाद में दिल्ली के पहलवान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या, CCTV फुटेज सामने आया


दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाले एक पहलवान की सफेद कार में सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी. घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सेक्टर 11 के पास एक जिम के बाहर की है, जहां नजफगढ़ में रहने वाला सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान खड़ा था. प्रारंभिक जांच में पुलिस को सीसीटीवी मिले हैं, जिसमें यह दोनों बदमाश सफेद रंग की कर में सवार होकर हत्या की घटना को अंजाम देने आए थे. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने क्राइम ब्रांच की कई टीमों को तैनात कर दिया है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार की आखिरी परीक्षा बाकी, बिहार विधानसभा में 10 फरवरी को होगा फ्लोर टेस्ट

तस्वीर फरीदाबाद के सेक्टर 11 की है जहां नजफगढ़ में रहने वाला सूरजभान उर्फ बल्लू दर्जनों गोलियां खाने के बाद मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ है. श्याम करीब 6:00 बजे बल्लू पहलवान सेक्टर 11 के इस जिम के बाहर खड़ा था कि सफेद कर में सवार होकर आए दो बदमाश ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. 

बताया जा रहा है कि मृतक बल्लू पहलवान को एक दर्जन से अधिक गोलियां उसके शरीर में लगी है. गोलियां लगने के बाद बल्लू तुरंत ही मौत की गोद में सो गया. डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल की माने तो शाम 6:20 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 11 में जिम के बाहर बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. डीपी की माने तो मृतक की जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है. जिससे उसकी पहचान दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान के रूप में हुई है. 

उनकी मानें तो मामला रंजिश का लग रहा है. डीपी की माने तो एक सफेद कर दिखाई दे रही है जिसमें दो बदमाश बल्लू पहलवान की हत्या करने आए थे. फिलहाल क्राइम ब्रांच की कई टीमों को बदमाशों को गिरफ्तार करने में लगा दिया है जल्द ही बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments