Home Life Style फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर मोमोज बेचता है ये शख्स, इंग्लिश सुनकर ग्राहक भी हो जाते हैं हैरान, देखें VIDEO

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर मोमोज बेचता है ये शख्स, इंग्लिश सुनकर ग्राहक भी हो जाते हैं हैरान, देखें VIDEO

0
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर मोमोज बेचता है ये शख्स, इंग्लिश सुनकर ग्राहक भी हो जाते हैं हैरान, देखें VIDEO

[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. नवाबों के शहर की चटोरी गली यूं तो हमेशा ही चर्चा में रहती है. लेकिन इन दिनों इस चटोरी गली में एक मोमोज बेचने वाले ने सभी को हैरान कर रखा है. असल में इनका नाम सुमित महाजन है, इन्होंने ‘Mad about Momos’ नाम से अपना स्टार्टअप किया है. सुमित महाजन इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं कि अच्छे-अच्छे युवा भी उनके सामने हैरान हो जाते हैं. फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर सुमित महाजन ग्राहकों को लुभाते हैं और ग्राहक भी एक दफा इनके पास रुक कर इनके मोमोज खाने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

जितने अनोखे यह खुद हैं उतने ही दिलचस्प इनके मोमोज भी हैं क्योंकि इनके मोमोज पतले मैदे के होते हैं. यही नहीं बादाम और शेजवान चटनी के साथ बेहद साफ तरीके से सुमित मोमोज ग्राहकों को परोसते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि निराले अंदाज वाले सुमित महाजन की लखनऊ में ही चार हजार स्क्वायर फीट की कोठी है. उसमें किराएदार भी रहते हैं.

सिंगापुर से लौट कर आए भारत
सुमित महाजन करीब साढ़े आठ साल पहले सिंगापुर से टेक महिंद्रा की नौकरी छोड़कर भारत आए. माता-पिता के अकेले बेटे होने की वजह से वह लखनऊ आए और उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी और वह कहते हैं कि अब वक्त हार्डवर्क का नहीं है बल्कि स्मार्टवर्क का है इसीलिए मोमोज की शुरुआत की.

प्रतिदिन 3200 रूपये की कमाई
43 वर्षीय सुमित महाजन ने करीब चार महीने पहले ही चटोरी गली में मोमोज बेचने की शुरुआत की थी. अपनी अंग्रेजी से ही इन चार महीने के अंदर ही इन्होंने बड़ी संख्या में ग्राहकों को खुद से जोड़ लिया है. यही वजह है कि प्रतिदिन इसके जरिए वह 3200 रुपये कमा रहे हैं. इनकी दो बेटियां भी है, जो लखनऊ के ही एक अच्छे स्कूल में पढ़ रही हैं. सुमित महाजन ने खुद भी एमबीए कर रखा है.

100 रुपये में 10 पीस मोमोज
सुमित महाजन के मोमोज खाने के लिए आप रोजाना गोमती नगर के 1090 चौराहे की चटोरी गली में दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे के बीच पहुंच जाइए. इनके यहां 10 पीस मोमोज 100 रुपये के हैं.

.

FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 11:00 IST

[ad_2]

Source link