Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeNationalफांसी देने के तरीके की समीक्षा करेगा केंद्र, अटॉर्नी जनरल ने SC...

फांसी देने के तरीके की समीक्षा करेगा केंद्र, अटॉर्नी जनरल ने SC को कराया अवगत


हाइलाइट्स

गर्म‍ियों की छुट्टी से पहले अटॉर्नी जनरल ने कहा था क‍ि समिति गठित करने की प्रक्रिया पर विचार कर रहे हैं
सुप्रीम कोर्ट ने मृत्युदंड के तरीके से जुड़े मुद्दों पर ‘बेहतर डेटा’ उपलब्ध कराने के भी केंद्र को द‍िए थे निर्देश
शीर्ष विधि अधिकारी उपलब्ध नहीं हैं, यात्रा पर हैं. 2 हफ्ते बाद होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली. अटॉर्नी जनरल (Attorney-General) आर वेंकटरमणी (R Venkataramani) ने देश में मृत्युदंड पाने वाले दोषियों को फांसी पर लटकाकर सजा देने के मौजूदा तरीके की समीक्षा के लिए एक समिति गठित करने को लेकर केंद्र को पत्र लिखा है. उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) को मंगलवार को यह जानकारी दी गई.

केंद्र की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सोनिया माथुर ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ को बताया कि अटॉर्नी जनरल ने समिति के गठन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) को एक पत्र लिखा है और इस मुद्दे पर अदालत में उससे अपने सुझाव पेश करने का अनुरोध किया है.

दिल्ली दंगा केस: उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई स्थगित, 9 अगस्त को हो सकती है सुनवाई

माथुर ने कहा कि शीर्ष विधि अधिकारी उपलब्ध नहीं हैं, वह यात्रा पर हैं. इसलिए सुनवाई को स्थगित किया जा सकता है. प्रधान न्यायाधीश ने कहा क‍ि इसे दो सप्ताह बाद शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध कीजिए.

इससे पहले, केंद्र ने शीर्ष अदालत से कहा था कि वह मृत्युदंड पाने वाले दोषियों को फांसी पर लटकाकर सजा देने के मौजूदा तरीके की समीक्षा के लिए एक समिति गठित करने पर विचार कर रहा है.

अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि प्रस्तावित समिति के लिए नाम तय करने से जुड़ी प्रक्रिया जारी है और वह कुछ समय बाद ही इस पर जवाब दे पाएंगे.

बताते चलें क‍ि पीठ ने कहा था कि अटॉर्नी जनरल ने कहा कि एक समिति गठित करने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है. इसे देखते हुए हम गर्मी की छुट्टियों के बाद मामले की सुनवाई के लिए तारीख तय करेंगे.

उच्चतम न्यायालय ने 21 मार्च को कहा था कि वह इस बात की जांच करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने पर विचार कर सकता है कि क्या मौत की सजा पर अमल के लिए फांसी की सजा आनुपातिक और कम दर्दनाक है.

न्यायालय ने मृत्युदंड के तरीके से जुड़े मुद्दों पर ‘बेहतर डेटा’ उपलब्ध कराने का भी केंद्र को निर्देश दिया था.

वकील ऋषि मल्होत्रा ने 2017 में एक जनहित याचिका दायर कर मृत्युदंड के लिए फांसी पर लटकाने के मौजूदा तरीके को समाप्त करने का अनुरोध किया था. उन्होंने इसके बजाय ‘जानलेवा इंजेक्शन लगाने, गोली मारने, करंट लगाने या गैस चैंबर में भेजने’ जैसे कम दर्दनाक तरीकों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है.

Tags: Attorney General, Capital punishment, Supreme Court



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments