Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetफादर्स डे पर अपने पिता को दें खुशियों का तोहफा, ये 5...

फादर्स डे पर अपने पिता को दें खुशियों का तोहफा, ये 5 गैजेट्स बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट


फादर्स डे का मौका अपने पापा को कुछ अच्छा गिफ्ट करने के लिए एकदम सही समय कहा जा सकता है। अगर आपके पापा को गैजेट्स पसंद हैं तो मार्केट में कई अच्छे और यूजफुल गैजेट्स मौजूद हैं। अपने डेड के लिए सही गिफ्ट चुनने के लिए देखें कुछ ऑप्शंस।

1. Noise ColorFit Pro 3 Fitness Band: (कीमत – ₹1,499)
हेल्थ पर ज्यादा ध्यान देने वाले पापा को फिटनेस बैंड भी गिफ्ट किया आज सकता है। इसकी मदद से हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न और दूसरे वाइटल ट्रैक किये जा सकते हैं। यह बैंड वाटर-रेसिस्टेंट भी है तो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज या वाकिंग करते हुए पीसने से इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Noise Pro 4 Alpha Unboxing : वाह! 3,499 रुपये में AMOLED डिस्प्ले

2. Nokia C22: (कीमत – ₹9,499)
फोन का गिफ्ट भी पापा के लिए काफी अच्छा हो सकता है। 5000mAh की बैटरी,6.5-इंच के बड़े HD+ डिस्प्ले, बढ़िया ड्यूरेबिलिटी और कम्प्लीमेंटरी वायरलेस इयरबड्स के साथ यह गिफ्ट वैल्यू फॉर प्राइस साबित हो सकता है।

3. TECNO CAMON 20 PRO: (कीमत – ₹24,999)
इस फोन में पावरफुल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। इस डिवाइस के साथ पापा आसानी से मल्टीटास्क कर सकते हैं। 6.67″ FHD+ डिस्प्ले के साथ गेमिंग हो या मूवीज दोनों में उनका व्यूइंग एक्सपीरियंस भी अच्छा रहेगा। साथ ही, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम उन्हें हर यादगार पल को कैप्चर करने में मदद करेगा। 5000mAh की बैटरी के साथ पूरे दिन फोन उनका साथ देगा।

4. Apple Watch Series 7: (कीमत – ₹ 39,194)
यह पापा के लिए हेल्थ को ट्रैक करने के लिए अच्छी डिवाइस है। इससे हार्ट रेट मॉनिटर किया जा सकता है। फिटनेस को ट्रैक किया जा सकता है और बेहतरीन कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ वो परिवार और दोस्तों से जुड़े रह सकते हैं।

5. Sony X82L TV: (कीमत – ₹1,55,990)
क्रिकेट से लेकर टीवी सीरीज तक को आपके पापा एन्जॉय करते हैं तो उनके लिए टीवी एक बढ़िया चॉइस हो सकता है। 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले के साथ ये टीवी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी और बेहतरीन साउंड के साथ आता है। इसी के साथ X82L TV काफी यूजर-फ्रेंडली है, जिससे पापा के लिए इसे ऑपरेट करना भी आसान रहेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments