ऐप पर पढ़ें
Jaipur Express Firing: सोमवार सुबह गुजरात से मुंबई आ रही जयपुर एक्सप्रेस में चलती ट्रेन के अंदर आरपीएफ जवान ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात में मरने वालों में आरपीएफ का एक अधिकारी और तीन अन्य यात्री शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फायरिंग की घटना सुबह 5.23 बजे जयपुर एक्सप्रेस के कोट बी-5 में हुई। यह भयंकर वारदात को मीरा रोड और भयंदर स्टेशन के बीच अंजाम दी गई। गोलीकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी जवान ने चेन पुलिंग कर ट्रेन से भागने की कोशिश भी की थी लेकिन, पुलिस की मुस्तैदी की वजह से वह पकड़ा गया। गोलीबारी के बाद जयपुर एक्सप्रेस की तस्वीर सामने आई है।
31 जुलाई को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में ट्रेन नंबर 12956 जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट स्टाफ कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने सहयोगी एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम को गोली मार दी। हादसा सुबह करीब 5.23 बजे बी5 कोच में हुआ। अपने सहकर्मी को गोली मारने के बाद कांस्टेबल ने शुरू में यात्रियों को बंदूक से डराया।
चलती ट्रेन से कूदा और पकड़ा गया
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “अफसोस है कि एएसआई टीका राम और तीन यात्रियों को गोली मार दी गई। अलार्म चेन पुलिंग के बाद कांस्टेबल चेतन कुमार दहिसर के पास उतरकर भागने की कोशिश की। लेकिन, आरपीएफ टीम द्वारा उसे हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया।”
उधर, शवों को बोरीवली में उतारकर शताब्दी अस्पताल ले जाया गया है।
वारदात की वजह क्या थी
पश्चिम रेलवे के मुख्य पीआरओ सुमित ठाकुर ने कहा, “जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पुलिस कांस्टेबल ने अपने सहयोगी एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चला दी। इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगे की जांच जारी है।
मृतकों को मुआवजा देगा रेलवे
पश्चिम रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (मुंबई) नीरज कुमार ने कहा, “सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ कांस्टेबल ने गोली चला दी। चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिवारों से संपर्क किया गया है। अनुग्रह राशि दी जाएगी।”