नई दिल्ली: भारत के विस्तृत बाजार को लेकर विदेशी कंपनियां हमेशा से उत्सुक रहती हैं। भारत में व्यापार को लेकर अनुकूल माहौल, सरकारी नीतियों के कारण विदेशों कंपनियां भारत में करोबार के लिए खासी रूचि दिखाती रही हैं। ग्रांट थॉर्नटन भारत और भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से पिछले साल जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में 572 ब्रिटिश कंपनियां काम कर रही हैं, जिनका कुल टर्न ओवर करीब 3390 अरब रुपये का है। इन कंपनियों ने करीब 4 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया है। भारत में बिट्रिश कंपनियों का कोराबार लगातार बढ़ता जा रहा है। सैंडविच रिटेल कंपनी प्रेट ए मैनेजर (Pret a Manger) से लेकर फिनटेक कंपनी टाइट एंड रिवॉल्ट जैसी कंपनियां भारतीय बाजार में दस्तक देने की तैयारी में जुटी हैं।
प्रेट ए मैनेजर कंपनी ने हाल ही में रिलायंस ब्रांड के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत वो भारत में अपने 100 से ज्यादा आउटलेट्स खोलने की तैयारी कर रहा है। इस कंपनी का पहला आउटलेट मुंबई में साल 2023 में खुलने वाला है। फ्रेंश और क्वालिटी फूड के भारी डिमांड को देखते हुए इस ब्रांड ने भारत अपने कारोबार को बढ़ाने का फैसला किया है। रिलायंस के साथ मिलकर कंपनी भारत में अपने बिजनेस का विस्तार करने जा रही है। कंपनी के सीईओ पानो क्रिस्टो ने कहा कि हमारा यूनिक आइडिया भारत के फूड मार्केट में बड़ा बदलाव लाएगा। आपको बता दें कि प्रेट, एक लोकप्रिय ब्रिटिश कॉफी और सैंडविच रिटेलर चेन है। भारत की ओर यूके की कंपनियों के बढ़ रहे आकर्षण को आप इस बात से भी समझ सकते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूत वृद्धि से अगले दशक तक भारत में यूके के निर्यात में 9 बिलियन पाउंड से अधिक की तेजी आने की उम्मीद है। भारत और यूके के बीच व्यापारिक संबंधों में मजबूती और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए हाल ही में ब्रिटेन की व्यापार सचिव केमी बडेनोच भारत पहुंची थीं।
Gold ATM: अब सीधे ATM से निकाल सकेंगे सोना! इस शहर में खुला रियल टाइम गोल्ड एटीएम
ब्रिटेन की लोकप्रिय कॉफी और सैंडविच रिटेलर ब्रांड ने भारत में अपने कारोबार के विस्तार के लिए रिलायंस ब्रांड्स के साथ एक फ्रैंचाइजी साझेदारी की है। कंपनी के सीईओ ने कहा कि फ्रेश फूड और न्यू डायनिंग एक्सपेरियंसेज की मजबूत मांग के साथ हम भारत में अपने व्यापार की विस्तृत कर रहे हैं। हमारे पास मौका है कि हम फूड-टू-गो मार्केट में नया जोड़ सकते हैं। वहीं ब्रिटेन की स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म टाइट ने पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में इंट्री ली है। कंपनी अपना ऐप लॉन्च कर लोगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवएगी । वहीं ब्रिटिश बैंकिंग सेवा ऐप है रिवॉल्ट ने 46 मिलियन डॉलर का निवेश कर भारत में अपना कारोबार विस्तृत कर रही है। इस योजना के विस्तार की शुरुआत बैंगलुरू से की जा रही है। कंपनी ने अपना मुख्यालय यहीं खोला है।