[ad_1]
मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले के कुट्टीप्पुरम में कुछ दिन पहले बुखार के कारण दम तोड़ने वाले 13 वर्षीय किशोर के एच1एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मृतक किशोर कुट्टीप्पुरम के पास पेनकन्नूर का रहने वाला था. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर रेणुका ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि किशोर की मौत एच1एन1 वायरस के संक्रमण के कारण हुई थी.
रेणुका ने लोगों से एच1एन1 वायरस के संक्रमण की वजह से होने वाले बुखार सहित अन्य लक्षणों को लेकर सजग रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि एच1एन1 के अलावा लोगों को डेंगू और लेप्टोस्पाइरोसिस के खतरे को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए. रेणुका ने बताया कि मलप्पुरम में हाल-फिलहाल डेंगू से मौत के दो मामले सामने आए हैं.
क्या है H1N1 वायरस?
स्वाइन फ्लू जिसे एच1एच1 वायरस के रूप में भी जाना जाता है. ये इन्फ्लूएंजा वायरस का ही एक प्रकार है जो कॉमन कफ और कोल्ड के साथ शुरू होता है. हेल्थलाइन के मुताबिक ये स्वाइन से उत्पन्न होता है जो मुख्य रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. 2009 में सबसे पहले स्वाइल फ्लू के लक्षण मनुष्यों में देखे गए थे. ये बीमारी दुनियाभर में फैली हुई है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने 2010 में एच1एच1 को महामारी घोषित किया था. ये फ्लू के मौसम में ही फैलता है जिससे अधिक लोग प्रभावित होते हैं. कोविड-19 की तरह इसकी रोकथाम के लिए भी वैक्सीनेशन कराना जरूरी हो सकता है.
Meghalaya news: मेघालय में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से मचा हड़कंप, 117 सूअरों की मौत, चार जिले प्रभावित
H1N1 वायरस के लक्षण क्या है?
H1N1 वायरस के लक्षण अन्य फ्लू वायरस के समान होते हैं.
-रह-रह कर बुखार होना
-मांसपेशियों में दर्द
-ठंड लगना और पसीना आना
-खांसी
-गला खराब होना
-नाक बहना
-लाल आंख होना
-शरीर में दर्द
-सिर दर्द
-थकान और कमजोरी
-दस्त
यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें ताकि उचित उपचार प्रदान किया जा सके और इसका ठीक समय पर इलाज हो सके.
.
Tags: Influenza, Kerala, Swine flu, Virus
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 13:54 IST
[ad_2]
Source link