ऐप पर पढ़ें
बड़े टेक कंपनियों से कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अब गूगल CEO सुंदर पिचाई ने संकेत दिए हैं कि कंरनी में जल्द ही ले-ऑफ्स का सेकेंड राउंड शुरू हो सकता है। इस साल जनवरी में ही गूगल ने अपने कुल 12,000 कर्मचारियों (करीब 6 पर्सेंट स्टाफ) की छुट्टी की है और एक बार फिर कर्मचारियों पर गाज गिरने वाली है। वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में पिचाई ने इससे जुड़े संकेत दिए हैं।
गूगल के आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट Bard और जीमेल से लेकर गूगल डॉक्स और अन्य प्रोजेक्ट्स में इसके काम करने की क्षमता को लेकर सुंदर पिचाई ने कहा, “हम अपने सामने आए मौकों पर पूरी तरह फोकस कर रहे हैं और मुझे लगता है कि अभी ढेर सारा काम बाकी है। इसके अलावा AI के साथ बदलाव का दौर भी आ रहा है। हम अपने कर्मचारियों को सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम पर लगा रहे हैं और उनकी प्राथमिकताएं तय कर रहे हैं।”
मां का ख्याल रखने के लिए ऑफिस से छुट्टी ली, गूगल ने नौकरी से ही निकाल दिया
कई बड़े फैसले ले सकती है कंपनी
पिचाई ने कहा कि कॉस्ट बेस में बदलाव करने के लिए सभी पहलुओं को देखते हुए कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। उनसे पूछा गया था कि कंपनी 20 प्रतिशत बढ़त दर्ज करने के लक्ष्य की ओर कैसे बढ़ रही है। उन्होंने जोर दिया कि भले ही सुधार देखने को मिले हों लेकिन कई बड़े फैसले लेना अब भी जरूरी है। उन्होंने कहा, “हम उन सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं, जिनमें बदलाव किए जा सकते हैं। हमने अपने पिछले अर्निंग्स कॉल में कहा था कि हम कॉस्ट बेस को स्थाई तौर पर मजबूती देने के लिए री-इंजीनियर करने पर विचार कर रहे हैं।”
जनवरी में भी गई थीं हजारों नौकरियां
साल की शुरुआत में गूगल ने करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। इनसे जुड़े कयास भले ही कई महीने पहले से लग रहे थे लेकिन कई कर्मचारियों के लिए यह फैसला किसी आफत से कम नहीं साबित हुआ। पिचाई ने कहा कि नौकरियों में कटौती सोच-समझकर की गई। उन्होंने कहा था, “हमने अपनी वर्कफोर्स में करीब 12,000 जिम्मेदारियों की कटौती करने का फैसला किया है और इस बदलाव से प्रभावित कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी गई है।”
कब कहां जाते हैं आप.. गूगल को सब पता है, अपने फोन में फौरन बदलें ये सेटिंग्स
अमेरिका ही नहीं, दुनिया के अलग-अलग देशों में ढेरों गूगल कर्मचारियों की नौकरियां गई हैं। फरवरी में सामने आया था कि कंपनी ने भारत में अलग-अलग विभागों के करीब 450 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। देखना होगा कि इस बार कितने कर्मचारियों की नौकरी जाती है और कंपनी की ओर से लिए जाने वाले बड़े फैसले का असर किन पोजीशंस पर काम कर रहे गूगल कर्मचारियों पर पड़ता है।