हाइलाइट्स
गुजरात के कई जिलों में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
आज गुजरात में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में बारिश का एक ताजा दौर 23 से 24 सितंबर के दौरान देखा जाएगा.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) का दौर जारी है. खासकर गुजरात के कई जिलों में बाढ़ (Gujarat Flood) जैसे हालात हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि गुजरात में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. गुजरात के कई जिलों में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पूर्वी भारत में बुधवार से बारिश/आंधी तूफान का ताजा दौर शुरू हो सकता है. पूर्वी भारत में, हल्की से मध्यम, व्यापक रूप से व्यापक बारिश, तूफान और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और शुक्रवार के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ-साथ झारखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल में गुरुवार और शुक्रवार को इसी तरह का मौसम बना रहेगा. IMD ने पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी भविष्यवाणी की है.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम (Delhi Ka Mausam) सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन चार दिनों तक लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती रहेगी. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-NCR में बारिश का एक ताजा दौर 23 से 24 सितंबर के दौरान देखा जाएगा.
आज कहां-कहां होगी बारिश
IMD के अनुसार आज यानी 19 सिंतबर को गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके आलावा पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ आंधी चल सकती है.
इसके आलावा आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.
.
Tags: Heavy Rainfall, Imd, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 06:39 IST