[ad_1]
हाइलाइट्स
बिहार आएंगे बाबा बागेश्वर धाम के महाराज आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.
बागेश्वर सरकार की हनुमंत कथा आरा उदवंतनगर में कराने की तैयारी.
बाबा बागेश्वर जल्द कर सकते हैं बिहार आगमन की तारीखों की घोषणा.
पटना. बाबा बागेश्वर और बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध हो चुके आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर से बिहार में अपना कार्यक्रम करेंगे. बागेश्वर सरकार की हनुमंत कथा शीघ्र ही आरा में होने की बात कही गई है. मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में बागेश्वर बिहार फाउंडेशन ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है और उन्होंने फिर से बिहार आने का आश्वासन देते हुए जल्दी ही कार्यक्रम की तारीख बताने की घोषणा करने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की ये हनुमंत कथा आरा के उदवंत नगर में होगी. आयोजन समिति के प्रमुख विराज बिट्टू ने कहा कि आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है और जल्दी ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से तारीख की भी घोषणा की जाएगी. बता दें कि बीते 13 से 17 मई के बीच बाबा बागेश्वर ने पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा की थी और यहां उन्हें सुनने और देखने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
यहां यह भी बता दें कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्यक्रम काफी विवादों में रहा था क्योंकि बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने उनका विरोध करने व उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी थी. जब बाबा बागेश्वर का पटना आगमन हुआ तो इस पर राजनीति भी खूब हुई. भाजपा नेताओं ने जहां बागेश्वर सरकार के लिए पलक पांवड़े बिछाए, वहीं महागठबंधन की सरकार पर उनके कार्यक्रम को सहयोग नहीं करने के भी आरोप लगे थे.
बाबा बागेश्वर का पांच दिनों का यह दौरा काफी सुर्खियों में रहने के बाद जब 17 मई को संपन्न हुआ तो उन्होंने दोबारा बिहार आने की बात कही थी. अब एक बार फिर जब आरा के उदवंत नगर में उनके द्वारा हनुमंत कथा का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है तो एक बार फिर बाबा बागेश्वर का बिहार आगमन का कार्यक्रम चर्चा में है. समर्थकों का कहना है कि जब मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बागेश्वर सरकार का समर्थन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं तो बिहार महागठबंधन के नेता क्यों नहीं?
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Dhirendra Shastri, Pt. Dhirendra Shastri
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 09:23 IST
[ad_2]
Source link