ऐप पर पढ़ें
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के कुछ नए वेरिएंट का पता लगने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने वैश्विक और राष्ट्रीय कोविड स्थिति की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग की। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मिश्रा की अध्यक्षता में देर शाम आयोजित इस बैठक में कोविड स्थिति, वेरिएंट और उनके जन स्वास्थ्य प्रभाव पर चर्चा हुई।
डॉ मिश्रा ने कहा कि देश में कोविड-19 की स्थिति स्थिर बनी हुई है और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियां तैयार हैं। राज्यों को कोविड मामलों के रुझानों की निगरानी करने, पर्याप्त सैंपल भेजने की जरूरत है। टोटल जीनोम इंडेक्सिंग में तेजी लाते हुए कोविड-19 का टेस्ट करना और नए वैश्विक वेरिएंट पर कड़ी नजर बनाए रखना जरूरी है। बैठक में कोविड-19 विश्व की स्थिति और नए वेरिएंट जैसे भी A .2.86 (पिरोला) और EG.5 (एरिस) पर चर्चा की गई।
EG.5 (एरिस) 50 से अधिक देशों में फैला
मीटिंग में नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. विनोद पॉल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार अमित खरे, स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय में सचिव सुधांश पंत और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक राजीव बहल समेत अन्य कुछ लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ईजी.5 (एरिस) 50 से अधिक देशों में और बीए.2.86 (पिरोला) 4 देशों में पाया गया है। पिछले सात दिनों में वैश्विक स्तर पर कोविड के कुल 2,96,219 नए मामले सामने आए जबकि भारत में केवल 223 मामले दर्ज किए हैं।
सोमवार को कोरोना के 54 केस मिले
देश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1,475 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक से 5,31,926 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 4,49,96,653 है। संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,63,252 हो गई है। देश में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में अभी तक कोविड-19 के टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।