Home National फिर सड़क पर क्यों उतरे किसान, तूफान बिपरजॉय को लेकर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग; टॉप-5

फिर सड़क पर क्यों उतरे किसान, तूफान बिपरजॉय को लेकर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग; टॉप-5

0
फिर सड़क पर क्यों उतरे किसान, तूफान बिपरजॉय को लेकर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग; टॉप-5

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि तूफान की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों ले जाने व जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सभी उपाय किए जाएं। वहीं, सूरजमुखी पर एमएसपी को लेकर किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कुरुक्षेत्र में महापंचायत के बाद नाराज किसानों ने पीपली में एनएच 44 को बंद कर दिया। यहां पर बड़ी संख्या में किसान जुटे हुए हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की 5 बड़ी खबरें…

चीन में आखिरी भारतीय पत्रकार को देश छोड़ने का फरमान

चीन में आखिरी भारतीय पत्रकार को देश छोड़ने का फरमान जारी हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी अधिकारियों ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के रिपोर्टर को इसी महीने देश छोड़ने का निर्देश दिया है। दरअसल, चीन ने भारत पर चीनी पत्रकारों के साथ अनुचित बर्ताव का आरोप लगाया है। बीजिंग की ओर से कहा गया कि इसके जवाब में ही उसने यह कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर…

उत्तर कोरिया में क्यों जान दे रहे लोग?

उत्तर कोरिया में आत्महत्या के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। रेडियो फ्री एशिया से बात करते हुए कोरियाई अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन इस तरह की घटनाओं से परेशान हो गया है। किम जोंग ने स्थानीय अधिकारियों को सुसाइड पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर…

खतरनाक होता जा रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से संबंधित हालात की समीक्षा की। यह चक्रवात गुरुवार को गुजरात के कच्छ क्षेत्र में दस्तक दे सकता है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर…

MSP पर महापंचायत के बाद सड़क पर किसान

सूरजमुखी पर एमएसपी को लेकर किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कुरुक्षेत्र में महापंचायत के बाद नाराज किसानों ने पीपली में एनएच 44 को बंद कर दिया। यहां पर बड़ी संख्या में किसान जुटे हुए हैं। यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात है, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी ऐक्शन नहीं लिया जा रहा है। वहीं, किसान ट्रैक्टरों के साथ हाइवे पर उतरे हुए हैं। हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि हम हाईवे ब्लॉक नहीं कर रहे हैं। ऐसा करना ठीक नहीं है। हाईवे बंद नहीं किया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…

प्लेबॉय इमेज, सेक्स संबंध; कुछ ऐसे थे इटली के पूर्व PM

प्लेबॉय इमेज, कई लड़कियों के साथ सेक्स संबंध, भ्रष्ट्राचार के आरोप, बुंगा-बुंगा पार्टी के आयोजन की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सिल्वियो बलुस्कोनी का सोमवार को निधन हो गया। अरबपति मीडिया मुगल की उम्र 86 साल थी। बर्लुस्कोनी रंगीन पार्टियों और भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोपों के बावजूद सबसे लंबे समय तक इटली के प्रधानमंत्री रहे। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]

Source link