iPhone 14 आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है। यह सपना नहीं बल्कि हकीकत है। दरअसल, फेस्टिव सीजन सेल शुरू होने से पहले ही iPhone 14 इस समय तगड़े ऑफर के साथ मिल रहा है। ऑफर्स का पूरा लाभ ले लिया जाए, तो आईफोन 14 को लगभग आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको फोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेना पड़ेगा। Flipkart और Amazon दोनों ही दिग्गज प्लेटफॉर्म इस समय आईफोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहे हैं। कहां मिल रहा सबसे सस्ता, चलिए में बताते हैं इस पैसा वसूल ऑफर के बारे में सबकुछ…
वैसो तो ऑफर सभी वेरिएंट पर मिल रहा है लेकिन हम यहां आपको iPhone 14 के 128GB वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर iPhone 14 128GB वेरिएंट 69,900 रुपये में लिस्टेड है।
फ्लिपकार्ट दे रहा 30,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर
69,900 रुपये एमआरपी वाला iPhone 14 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये में मिल रहा है यानी 4901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 30,600 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो iPhone 14 128GB की कीमत मात्र 34,399 रुपये (₹64,999 – ₹30,600) रह जाएगी, जो एमआरपी से 35,501 रुपये कम है।
Moto लाया सबसे हल्का वॉटरप्रूफ 5G फोन, इसमें 12GB रैम और 50MP कैमरा; मिल रहा ₹3000 का डिस्काउंट
अमेजन दे रहा 37,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर
69,900 रुपये एमआरपी वाला iPhone 14 128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 63,999 रुपये में मिल रहा है। अमेजन इस फोन पर 37,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो iPhone 14 128GB की कीमत मात्र 26,499 रुपये (₹63,999 – ₹37,500) रह जाएगी, जो एमआरपी से 43,401 रुपये कम है।
सबसे कम दाम में iPhone और Samsung फोन, Flipkart Sale में मचेगी लूट; पेज लाइव
(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।)
iPhone 14 5G में क्या खास
दिखने में iPhone 14 हूबहू iPhone 13 जैसा ही है। हालांकि, कंपनी ने नए आईफोन मॉडल को पहले से बेहतर कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। नया iPhone 14 मॉडल 5G को सपोर्ट करता है और इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। फोन A15 बायोनिक चिप से लैस है। फोन में नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट ही है। iPhone 14 में सेल्फी कैमरा और फेस आईडी रखने के लिए नॉच बरकरार रखा गया है, हालांकि नॉच काफी पतला है।
फोटोग्राफी की बात करें तो, iPhone 14 में पीछे की तरफ 12-मेगापिक्सेल के दो कैमरे (वाइड + अल्ट्रा-वाइड) शामिल हैं। सेल्फी के लिए भी फोन में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, iOS 17 (अपडेट के लिए एलिजिबल), एयरड्रॉप और अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट्स के साथ कम्पैटिबिलिटी शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।
(कवर फोटो क्रेडिट-finder)