Monday, March 24, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetफिर सस्ता हुए 70 हजार का iPhone 13 5G, बेस मॉडल पर...

फिर सस्ता हुए 70 हजार का iPhone 13 5G, बेस मॉडल पर पूरे 39 हजार की छूट


ऐप पर पढ़ें

ऐप्पल का पॉपुलर आईफोन मॉडल iPhone 13 एक बार फिर सस्ते दाम में मिल रहा है। ऐप्पल ने iPhone 14 को लॉन्च करने के बाद आईफोन 13 की कीमत में कटौती कर दी थी लेकिन अगर आप इसके और सस्ते होने का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, 70 हजार एमआरपी वाला यह फोन अब आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है। जी हां, यह बिल्कुल सच है। अब कम कीमत में iPhone 13 खरीदने का सपना सच हो सकता है। चलिए बताते हैं क्या है डील और कहां मिल रहा इतना सस्ता…

MRP से 39151 रुपये कम में मिल रहा iPhone 13

दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने iPhone 13 पर ऑफर्स की बारिश कर दी है। यहां हम आपको फोन के बेस मॉडल पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। 69,900 रुपये एमआरपी वाला iPhone 13 पूरे 7901 रुपये की छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर मात्र 61,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन फोन की कीमत को और कम किया जा सकता है। दरअसल, फ्लिपकार्ट फोन पर पूरे 29,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। जबकि बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 2 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं।

इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े भारतीय ग्राहक, पहली ही सेल में बनाया रिकॉर्ड

मान लीजिए अगर आप दोनों ऑफर्स का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 30,749 रुपये (₹61,999 – ₹29,250 – ₹2000) रह जाएगी! यानी फोन एमआरपी से पूरे 39,151 रुपये कम में आपका हो सकता है! है ना कमाल की डील!

(नोट– खरीदारी करने स पहले फ्लिपकार्ट पर जाकर बैंक ऑफर की सारी डिटेल चेक कर लें। एक्सचेंज ऑफर की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। साथ में यह भी चेक करें कि एक्सचेंज ऑफर आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं।)

200MP कैमरे वाले चार सबसे सस्ते फोन, लिस्ट में सैमसंग और मोटो भी

iPhone 13 की खासियत

ऐप्पल का पॉपुलर आईफोन 13 मॉडल फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाले 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे हैं, जिसमें 12 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस है। रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। कैमरे में सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। यह वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3420mAh की बैटरी पैक करता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments