Flipkart पर Big Dussehra Sale शुरू हो गई और सेल में iPhone एक बार फिर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर नए iPhone 15 आपके बजट से बाहर है और आप iPhone 14 या iPhone 14 Plus खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। चलिए डिटेल में बताते हैं इन दोनों फोन पर क्या ऑफर मिल रहा है…
iPhone 14
₹69,900 एमआरपी वाला iPhone 14 128GB मॉडल 12,901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 56,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर 39,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और उस पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत 17,849 रुपये रह जाएगी। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।
iPhone 14 Plus
₹79,900 एमआरपी वाला iPhone 14 Plus 128GB मॉडल 14,901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 64,999 रुपये में मिल रहा है। इस मॉडल पर भी 39,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और उस पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत 25,849 रुपये रह जाएगी। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।
(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।)
ये भी पढ़ें- 3 महीने फ्री में चलाएं 60Mbps ब्रॉडबैंड, इसमें कॉलिंग और Disney+ Hotstar भी
iPhone 14 and iPhone 14 Plus के बेसिक स्पेसिफिकेशन
आईफोन 14 में 6.1 इंच जबकि आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है। दोनों के ही डिस्प्ले 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस, एचडीआर और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है। दोनों ही फोन ऐप्पल के ए15 बायोनिक प्रोसेसर से लैस हैं और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं। फोन iOS 17 पर काम करते हैं।
पहली बार ₹24,999 में मिल रहा 1.32 लाख का 5G Samsung फोन, इसमें 108MP कैमरा भी
फोटोग्राफी के लिए, दोनों ही मॉडल में 12 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा है। रियर में 12 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का ही अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। कहा जा रहा है कि आईफोन 14 में 3279 एमएएच बैटरी है, जिसमें 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। आईफोन 14 प्लस में 4325 एमएएच बैटरी है, जिसमें 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। दोनों में ही 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाइटनिंग पोर्ट है। दोनों ही मॉडल में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस का सपोर्ट मिलता है।