Thursday, February 20, 2025
Google search engine
HomeWorldफिर से सिर उठा रहा है इस्लामिक स्टेट! इस्तांबुल के चर्च में...

फिर से सिर उठा रहा है इस्लामिक स्टेट! इस्तांबुल के चर्च में हुए हमले की जिम्मेदारी ली – India TV Hindi


Image Source : AP
इस्तांबुल में हुए चर्च हमले में एक शख्स की जान चली गई थी।

इस्तांबुल: कुछ साल पहले तक अंतिम सांसें गिन रहा कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट एक बार फिर से सिर उठाने लगा है। ताजा मामला तुर्की के इस्तांबुल का है, जहां के एक चर्च पर हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। चर्च में रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान हमला हुआ था जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। इस्लामिक स्टेट ने रविवार देर शाम एक बयान जारी कर कहा कि उसने रविवार को इस्तांबुल के बुयुकडेरे में सैंटा मारिया चर्च के अंदर ‘ईसाई विधर्मियों पर उनके बहुदेववादी कार्यक्रम के दौरान हमला किया।’

इस्लामिक स्टेट ने 2 नाकबपोशों की तस्वीर छापी

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने रविवार देर रात कहा कि इस हमले के सिलसिले में इस्लामिक स्टेट के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक ताजिकिस्तान और दूसरा रूस का रहने वाला है। आईएस का बयान उसकी मीडिया शाखा ‘अमाक’ ने पब्लिश किया है और साथ में बंदूक थामे 2 नकाबपोशों की तस्वीर भी छापी गई है। इस्लामिक स्टेट ने उन्हें हमलावर बताते हुए कहा कि इस हमले में एक व्यक्ति मारा गया जबकि एक अन्य घायल हो गया। हालांकि तुर्किये के अधिकारियों का कहना है कि हमले में एक शख्स की जान गई है और कोई अन्य घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने 30 जगहों पर छापा मारा, 47 हिरासत में

गृह मंत्री येरलिकाया ने बताया कि इस हमले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने 30 जगहों पर छापा मारा तथा 47 लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा, ‘हम उन लोगों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे जो हमारे देश की शांति भंग करने की कोशिश करते हैं। ये लोग आतंकवादी, उनके सहयोगी, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गुट और ऐसे लोग हो सकते हैं जो हमारी एकता एवं एकजुटता को निशाना बनाते हैं।’ बता दें कि हाल ही में इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान, तुर्की, युगांडा और कांगो समेत तमाम देशों में हमले किए हैं जिनमें कई लोगों की जान गई है।

Latest World News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments