
[ad_1]
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल की टीम को क्वार्टर फाइनल में मोरक्को के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के साथ ही पुर्तगाल का फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सफर खत्म हो गया था। इस हार के बाद पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पुर्तगीज फुटबॉल फेडरेशन (एफपीएफ) ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को मोरक्को के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
FIFA : हार पचा नहीं पा रहे मोरक्को के फैन, जमकर उपद्रव; आगजनी
सांतोस ने वर्ल्ड कप 2022 के दौरान स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेंच पर बैठाया था, जिसके चलते उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। सांतोस 2014 में पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कोच बने थे। उनके कार्यकाल में पुर्तगाल ने 109 मैच खेले, जिसमें से 76 जीते, 23 ड्रॉ कराए जबकि 23 मैच गंवाए। उनके कार्यकाल में पुर्तगाल का विनिंग परसेंट 61.14 रहा।
ये होती है खेलभावना, मैच के बाद एमबाप्पे और हकीमी ने बदली जर्सी- Video
उनके कार्यकाल में पुर्तगाल एक बार यूरो चैम्पियन बना, जबकि इसके बाद वर्ल्ड कप में एक बार राउंड 16 में बाहर हुआ, फिर यूरो कप में राउंड 16 में बाहर हुआ और फिर इस वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गया।
[ad_2]
Source link