[ad_1]
फुटपाथ पर मां-पिता के साथ सो रही आठ माह की बच्ची को ले भागे कार सवार
(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
जमशेदपुर:
टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास से गुजरने वाली सड़क के किनारे फुटपाथ पर अपने माता-पिता के साथ सो रही आठ माह की बच्ची का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। बच्ची के माता-पिता कबाड़ चुनने का काम करते हैं।
उन्होंने पुलिस को बच्ची को अगवा कर लिए जाने की सूचना दी है। घटनास्थल बागबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है। बच्ची के पिता दीपक सिंह ने पुलिस को बताया है कि वे अपनी पत्नी और आठ माह की बच्ची के साथ सोये थे। शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति उनकी बच्ची को लेकर भागने लगा।
जब तक वे उठे, वह व्यक्ति उनकी बच्ची को सड़क किनारे खड़ी कार में लेकर घुस गया और फरार हो गया। दीपक सिंह ने बताया कार में दो व्यक्ति सवार थे, गाड़ी सफेद रंग की की थी।
बागबेड़ा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल ने बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
First Published : 16 Dec 2023, 06:45:01 PM
[ad_2]
Source link