दिल्ली अपने खाने-पीने के प्रेम में अद्वितीय है. यहां के लोगों का स्ट्रीट फूड के प्रति बेजोड़ प्यार है, और इसका परिणाम है कि यहां के गली-नुक्कड़ों पर आपको अनगिनत खाने के विकल्प मिलते हैं, वो भी बहुत ही सस्ते दामों पर. चाहे आपकी पसंद मसालेदार चाट हो, या फिर मीठे मिठासे भरपूर जलेबी, आपकी जीभ को एक नए स्वाद की यात्रा पर ले जाता है. (रिपोर्टः अभिषेक)
01
लाजपत नगर में मूलचंद के पराठों को लोग बड़ी शौक से दूर-दूर से खाने आते हैं. यहां कई तरह के पराठे मिलते हैं, लेकिन आलू प्याज पराठा और अंडे का पराठा इनका फेमस है. आप को लस्सी या रायते के साथ इसे जरूर ट्राई करना चाहिए.
02
दिल्लीवाले छोले भठूरे खाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वीकेंड पर यहां लोग सुबह नाश्ते में भी छोले भठूरे खाना पसंद करते हैं. अगर आपको भी छोले भठूरे खाने के लिए विराट कोहली के पसंदीदा राजौरी गार्डन जा सकते हैं.
03
अगर आप वीकएंड पर घूमने के साथ स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं तो आप आईएनए मार्केट भी जा सकते हैं. जहां आपको कई तरह का स्ट्रीट फूड खाने को मिल सकता है. यहां साउथ इंडियन खाने को आपको बहुत अच्छी तरह से मिल सकता है.
04
कनाट प्लेस दिल्ली की शान है. जहां खाने की एक से एक बढ़कर एक फेमस दुकानें हैं. इसके साथ ही यहां का स्ट्रीट फूड भी बेहद लाजवाब है. यहां विकेंड के दिन घूमने के साथ स्ट्रीट फूड खा सकते हैं.
05
दिल्ली अगर आपको नॉन वेज खाने का मन हो तो पुरानी दिल्ली जाए. पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद में आपको हर तरह की नॉन वेज खाने की वैरायटी खाने को मिल जाएगी.