हाइलाइट्स
महिला को फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी करना महंगा पड़ा है.
महिला ने इमैनुएल मैक्रों को फेसबुक पर ‘गंदगी का टुकड़ा’ बताया था.
महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और 12,000 यूरो का जुर्माना लगाया.
नई दिल्ली. फ्रांस (France) में इन दिनों पेंशन सुधार कानून को लेकर बवाल (France Protest) मचा हुआ है. इस बीच खबर है कि फ्रांस में एक महिला को फेसबुक पोस्ट में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) को ‘गंदा’ बताने के आरोप में सजा मिली है. महिला पर मामले में दोषी पाए जाने के बाद 12,000 यूरो (लगभग 10 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है. महिला के फेसबुक पोस्ट पर शिकायत दर्ज करने के बाद उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है.
न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार यह शिकायत उसके फेसबुक पेज पर 21 मार्च को किए गए एक पोस्ट पर केंद्रित थी. जिसके एक दिन पहले मैक्रों ने अपने विवादास्पद पेंशन सुधारों का बचाव करने के लिए TF1 टेलीविजन को लंचटाइम इंटरव्यू दिया था. जिसने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में आग में घी डालने का काम किया था.
महिला ने फेसबुक पर लिखा था, ‘गंदगी का यह टुकड़ा आपको दोपहर 1 बजे संबोधित करने वाला है. हम हमेशा टीवी पर ही इस गंदगी को देखते हैं.’ महिला पहले से ही मैक्रों की विरोधी रही हैं. वह साल 2018-2019 के ‘येलो वेस्ट’ प्रोटेस्ट की समर्थक रही हैं. उस समय इस विरोध प्रदर्शन ने मैक्रों की सरकार को हिला कर रख दिया था.
वहीं महिला ने एक क्षेत्रीय अखबार से कहा, ‘वे मेरा एक उदाहरण बनाना चाहते हैं.’ वैलेरी नाम की महिला ने अखबार से कहा कि शुक्रवार की सुबह जब पुलिस ने उनके घर पर दस्तक दी. वह यह जानकर हैरान रह गईं कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई है. महिला ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कि क्या यह मजाक है. मुझे कभी गिरफ्तार नहीं किया गया था.’ महिला ने कहा, ‘मैं जनता की दुश्मन नंबर एक नहीं हूं.’ बता दें कि पेंशन सुधार के खिलाफ महीनों से चले आ रहे विरोध आंदोलन ने फ्रांस में मैक्रों के खिलाफ तनाव को बढ़ा दिया है. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मंगलवार को नई झड़पें हुईं और यूनियनों ने 6 अप्रैल को हड़ताल और विरोध के नए दिन की घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Emmanuel Macron, France
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 10:57 IST